पिथौरागढ़-सीमांत जिले में पशुपालन विभाग ने 2400 बेरोजगारों को जोड़ा रोजगार से
पिथौरागढ़। सीमांत जिले में कोविड-19 लॉकडाउन के अंतर्गत जो भी व्यक्ति अपने गांव लौटा हैं इन प्रवासी व्यक्तियों के साथ ही जिले में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को स्वरोगार से जोड़े जाने हेतु जिले में पशुपालन विभाग द्वारा कुल 2400 व्यक्तियों को निःशुल्क कुक्कुट यूनिट उपलब्ध कराई जा रही है।
जिसकी शुरुआत बुधवार को राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र विण से जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा 50 प्रवासी व्यक्तियों को निःशुल्क कुक्कुट यूनिट वितरित कर की गई।
पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रवासी लाभार्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर विशेष रूप से युवाओं के लिए स्वरोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से अनेक स्वरोगार की योजना संचालित की गई हैं, जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोगार योजना भी सम्मिलित है।उन्होंने सभी से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक व्यक्ति अपना स्वरोगार कर अन्य को रोजगार प्रदान करने हेतु कार्य करें, इस हेतु उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में युवाओं के लिए स्वरोगार की अनेक संभावनाएं हैं,उन्हें तलासना होगा। उन्होंने कहा कि कृषि एवं पशुपालन आधारित कार्य पलायन को रोकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वरोगार के लिए ऐसा कार्य करें,जो अन्य के लिए प्रेरणा बने।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्यासागर कापड़ी ने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद प्रदेश में पहला ऐसा जनपद है जो प्रवासी व्यक्तियों को निःशुल्क कुक्कुट यूनिट प्रदान कर रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि इस वर्ष जिले में कुल 2400 व्यक्तियों को, जिसमें 1500 अनूसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के तथा 900 सामान्य जाति के व्यक्तियों को निःशुल्क कुक्कुट यूनिट जिसमें 50 क्रायलर चूजे,जाली व मुर्गी दाना उपलब्ध कराया जा रहा है,ताकि वह इससे अपना स्वरोगार प्रारम्भ कर सकें।उन्होंने सभी लाभार्थियों से अपील की,कि वह इस कार्य को आगे बढ़ाकर अधिक लाभ अर्जित करें।
इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत ने उपस्थित प्रवासी व्यक्तियों व लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग नीति व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज जोशी द्वारा मुर्गी पालन से संबंधित जानकारी प्रवासियों की दी।
कार्यक्रम में कुक्कुट प्रक्षेत्र के प्रभारी, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ त्रिभुवन खड़ायत, डॉ लाल सिंह सामंत,डॉ फरहीन समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें