पिथौरागढ़:- सीमांत जनपद में 77 लोगो ने जीती कोरोना से जंग- पढ़े ताजा हालात
पिथौरागढ़:-कोविड-19 संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण पिथौरागढ़ जिले के निवासी जो जिले से बाहर विभिन्न प्रान्तों में रोजगार व नोकरी करते थे,कोविड-19 में अपने गृह जनपद में आ रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले में आ रहे इन सभी प्रवासी व्यक्तियों को मेडिकल परीक्षण/ स्क्रीनिंग के पश्चात कोरंटीन किया जा रहा है। इनकी रेंडम सैम्पलिंग कर कोरोना जांच भी की जा रही है। पिथौरागढ़ जनपद में बुधवार 29 जुलाई 20 तक, जिले में कुल चिह्नित 93 संस्थागत कोरंटीन केन्द्र में 22 संचालित हैं । इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पंचायत व विद्यालय भवन,एवं सरकारी भवनों में भी प्रवासियों को क्वारण्टाइन किया जा रहा है।
जिले में बुधवार 29 जुलाई 20 तक कुल 213 व्यक्ति संस्थागत कोरंटीन में हैं । इसके अतिरिक्त 2035 व्यक्ति होम/पंचायत क्वारण्टाइन में हैं, 48700 व्यक्तियों द्वारा 14 दिन का होम/पंचायत क्वारण्टाइन पूर्ण कर लिया गया है। 29, जुलाई 2020 तक जिले से कुल 6553 व्यक्तियों के लैब सैम्पल लिए गए, जिसमें से 4559 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। अभी तक जिले में कुल 134 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं।
कुल 134 पॉजिटिव में से 77 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में बुधवार तक कुल 58 एक्टिव केस हैं,जिसमें से 2 के सैम्पल जिले से बाहर लिए गए थे,और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी उन्हें जिला बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया ।
29 जुलाई तक जिले में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
बुधवार 29 जुलाई को जिले से 230 व्यक्तियों के लैब सैम्पल भेजे गए। अब तक कुल शेष 1860 की जांच रिपोर्ट अपेक्षित है। 29 जुलाई तक जिले में विभिन्न राष्ट्रों समेत देश के विभिन्न प्रान्तों व प्रदेश के जिलों से कुल 51018 व्यक्ति पिथौरागढ़ जिले में आए हैं
।जिले में वर्तमान तक कुल 105 के रैपिड एन्टीजन टेस्ट सैम्पल भी लिए गए जिसमें से 2 व्यक्ति पॉजिटिव प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने क्वारण्टाईन हुए सभी प्रवासी व्यक्तियों से कहा कि वह क्वारण्टाईन का पूर्ण अनुपालन करें,इस हेतु जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि कोविड-19 हेतु समय समय पर जारी एडवाइजरी का अनुपालन करें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। सामाजिक दूरी बनाए रखें। अधिक भीड़ भाड़ न करें। समय समय पर अपने हाथ धोएं। प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य पहनें । किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं तथा इस महामारी को दूर करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें