पिथौरागढ़:- सीमांत जनपद के पांच दिवसीय भ्रमण पर मंडलायुक्त , आज धारचूला में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण
पिथौरागढ़,13 अगस्त। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के 5 दिवसीय भ्रमण पर पंहुचे कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा गुरुवार को तहसील धारचूला के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लेने के साथ ही आपदा प्रभावितों से मिले।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के उपरांत आयुक्त कुमाऊं श्री ह्यांकी द्वारा विकास खण्ड सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता के साथ क्षेत्र में आपदा से हुई क्षति,राहत बचाव व पुनर्निर्माण कार्यों के साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित समीक्षा बैठक ली गई।
भ्रमण के दौरान सर्व प्रथम आयुक्त कुमाऊं द्वारा कालिका खुमती एवं गलाती गाड़ से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों से मिले उन्होंने ग्राम कालिका में कालिका नाले से भवनों को हो रहे खतरे की रोकथाम हेतु सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे बाढ़ नियंत्रण कार्यों का निरीक्षण करते हुए विभाग को एक सप्ताह में सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। गलाती गाड़ से स्थानीय लोगों के भवनों को हो रहे नुकशान की रोकथाम हेतु आयुक्त ने जिलाधिकारी को आपदा अधिनियम के अंतर्गत विशेष आदेश जारी करते हुए सिंचाई विभाग के माध्यम से चेनलाईजेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा कि इस कार्य हेतु धनराशि की बिलकुल भी कमी नहीं है।उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि गलाती गाड़ से जहां जहां खतरा है उन सभी स्थानों में बाढ़ नियंत्रण के कार्य किए जाय।
विकास खण्ड सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में,क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों तथा उनके पुनर्निर्माण की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि जो भी सड़क एवं पैदल मार्ग आपदा से बन्द पड़े हैं, संबंधित एजेंसी शीघ्रता से इस मार्गों को सुचारू करें।
उन्होंने ग्रामीण संपर्क मार्गों को भी यथाशीघ्र खोले जाने हेतु लोक निर्माण विभाग व पंचायत विभाग को दिए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पैदल आवागमन में हो रही समस्या के समाधान हेतु क्षेत्र में ध्वस्त पैदल मार्गों व पुलिया को तत्काल मरम्मत के साथ ही वैकल्पिक ब्यवस्था से सुचारू करें,साथ ही स्थाई निर्माण हेतु भी प्रस्ताव तैयार करें।
बैठक में तवाघाट से सोबला मोटर मार्ग को बंद होने पर उसे तत्काल खोले जाने के संबंध में समीक्षा के दौरान आयुक्त कुमाऊं द्वारा अवगत कराया कि इस मार्ग को त्वरित खोले जाने हेतु बी आर ओ तथा लोक निर्माण विभाग अब संयुक्त तौर पर कार्य करेगा,इस हेतु मशीनों को बढ़ाया जाएगा। बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा कालिका खुमती सड़क मार्ग के सुधारीकरण की मांग रखे जाने पर आयुक्त ने विभाग को निर्देश दिए कि तत्काल उक्त मार्ग में वायर क्रेट्स के साथ ही स्थाई आर सी सी के कार्य कराए जाय।
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क निर्माण विभाग की ओर से सड़क का निर्माण करने के उपरांत भी भूमि मुआवजा न दिए जाने की बात रखी गई। उक्त सम्बन्ध में आयुक्त कुमाऊं मंडल द्वारा लोक निर्माण विभाग,पी एम जी एस वाई तथा बी आर ओ को राजस्व विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण कर 3 मांह में भूमि का मुआवजा कास्तकारों को देने के निर्देश दिए। आयुक्त ने इन विभागों को निर्देश दिए कि सड़क कटिंग के दौरान स्थानीय लोगों की कृषि भूमि,चरागाह,पेयजल स्रोतों,पेयजल लाइनों,पैदल मार्गों को जो भी नुकशान हुआ है तत्काल उसे ठीक करने के साथ ही समस्याओं का समाधान किया जाय तथा भविष्य में सड़क कटिंग के मलवे का सही प्रबंधन किया जाय।
इसके अतिरिक्त उन्होंने सड़क निर्माण विभाग को सभी सड़क मार्गों में आवश्यकता अनुसार कलमठों के निर्माण के साथ ही ड्रेनेज ब्यवस्था के निर्देश दिए।
बैठक में बी आर ओ से आए कर्नल सोमेंद्र बनर्जी ने जौलजीबी- लिपुलेख व तवाघाट-सोबला सड़क मार्ग के सम्बन्ध में अवगत कराया कि उक्त मार्गों में बंद होने की स्थिति में त्वरित खोले जाने हेतु पर्याप्त संख्या में पोकलैंड,जे सी बी,डोजर व अन्य मशीन लगाई गई हैं, विभाग की ओर से बंद सड़क को त्वरित खोले जाने हेतु कार्य किया जा रहा है।
बैठक में सिंचाई विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों में भू कटाव की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा काली एवं अन्य नदी किनारे हो रहे भू कटाव की रोकथाम हेतु बाढ़ नियंत्रण के कार्य करने की मांग की गई, स्थानीय जनता द्वारा धारचूला से जौलजीबी तक काली नदी में विभिन्न स्थानों में हो रहे खतरे की रोकथाम हेतु
तटबंध निर्माण की मांग की गई। उक्त सम्बंध में आयुक्त कुमाऊं ने अवगत कराया कि खोतिला से टैक्सी स्टैंड तक तीन चरणों में सिंचाई विभाग के द्वारा कार्य किया जा रहा है प्रथम चरण की तकनीकी स्वीकृति मिल गई है।
इसके अतिरिक्त हिमखोल,जयकोट आदि स्थानों में भी भवनों को खतरे से बचाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग रखे जाने पर आयुक्त ने कहा कि इन कार्यों को मनरेगा से प्रस्ताव तैयार कर किए जाय इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायत प्रस्ताव तैयार कर कार्य प्रारम्भ करें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में काली नदी में हो रहे अवैध खनन जिसके कारण, नदी किनारे भू कटाव की संभावना बनी हुई है, के संबंध में आयुक्त ने उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को तत्काल कार्यवाही कर ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में खाद्यान्न आपूर्ति की समीक्षा के दौरान पूर्ति विभाग से आए प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया कि क्षेत्र में सितंबर माह तक का खाद्यान्न वितरित हो गया है।बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों को एक सप्ताह में सुचारू करने के निर्देश पेयजल विभाग को दिए। बैठक में क्षेत्र में संचार ब्यवस्था के संबंध में समीक्षा के दौरान संचार विभाग से आए जेटीओ जोगेन्दर नेगी ने अवगत कराया कि दारमा घाटी में दूगतू और ब्यास घाटी में गूंजी में शीघ्र ही मोबाइल टावर लगाए जाएंगे।
इससे पूर्व बैठक में सभी का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा क्षेत्र में आई आपदा के उपरांत किए गए राहत,बचाव व पुनर्निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे,मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग बी एन तिवारी, बी आर ओ के कमांडर एस बनर्जी,अध्यक्ष नगर पालिका धारचूला राजेश्वरी देवी,मुख्य अभियंता सिंचाई नरेन्द्र सिंह पतियाल,मुख्य अभियंता पी एम जी एस वाई सी एम पाण्डेय,मुख्य अभियंता विद्युत,उप जिलाधिकारी ए के शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी मानस मित्तल,पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका धारचूला अशोक नबियाल,रंग संस्था के केन्द्रीय अध्यक्ष पूर्व आई एफ एस विशन सिंह बोनाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें