पिथौरागढ़- सीएम आज बरम में आपदा पीड़ितों की सुनेंगे समस्याएं
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने अवगत कराया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत दिनांक 18 सितम्बर (शुक्रवार) से 19 सितम्बर (शनिवार) 2020 तक जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री दिनांक 18 सितम्बर, 2020 को पूर्वाहन 11:40 बजे जनपद देहरादून से प्रस्थान कर अपराह्न 1:00 बजे जनपद पिथौरागढ़ के बरम इन्टर कॉलेज पहुँचकर आपदा प्रभावितों हेतु स्थापित राहत शिविरों का निरीक्षण एवं आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री अपराह्न 2:00 बजे बरम से प्रस्थान कर अपराह्न 2:15 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ पंहुचेंगे जहां से प्रस्थान कर देव सिंह मैदान स्थित नव निर्मित कार पार्किंग स्थल एवं नर्सिंग कालेज पिथौरागढ़ का निरीक्षण करने के उपरांत 2:50 बजे लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह पिथौरागढ़ को प्रस्थान करेंगे।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री अपराह्न 4:00 से 4:30 बजे तक विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर 4:30 से 5:30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ जनपदीय समीक्षा बैठक करेंगे। तत्पश्चात सायं 5: 30 बजे से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रात्रि विश्राम वन विश्राम गृह पिथौरागढ़ में करेंगे। मुख्यमंत्री दिनांक 19 सितम्बर, 2020 को प्रातः 7:55 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के जिले के दो दिवशीय भ्रमण के मद्देनजर गुरुवार को जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल आदि का भ्रमण कर अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें