पिथौरागढ़- सांसद अजय टम्टा ने की केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा, सड़को के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
पिथौरागढ़। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ” दिशा” की वर्तमान वित्तीय वर्ष की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक गुरुवार को विकास भवन सभागार में समिति के अध्यक्ष क्षेत्रीय सांसद अल्मोड़ा अजय टम्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

बैठक में सांसद द्वारा जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सांसद को केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता नागेंद्र बहादुर ने अवगत कराया कि जिले में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत कुल 240 सड़कों में से 140 पूर्ण हो गई है,76 सड़कों में कार्य चल रहा है तथा 60 में अभी कार्य प्रारंभ होना है। खण्डवार सड़कों के निर्माण की समीक्षा करते हुए माननीय सांसद ने कहा कि जिन स्वीकृत सड़कों में शासन से सैद्धान्तिक स्वीकृति मिल गई है उनके निर्माण हेतु आगे के कार्य तेजी से पूर्ण किए जाय।
सांसद ने कहा कि सड़क कटिंग के दौरान स्थानीय जनता के साथ ही सार्वजनिक परिसंपत्तियों को जो भी नुकसान हुआ है,उसे शीघ्र ही ठीक करें। बैठक में विधायक डीडीहाट, पिथौरागढ़ व गंगोलीहाट समेत क्षेत्र प्रमुख बेरीनाग व धारचूला द्वारा अपने अपने क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्माणाधीन व स्वीकृत सड़कों के मामले रखते हुए शीघ्र निर्माण हेतु मामला रखा गया।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा ने विभिन्न सड़क मार्गों में काश्तकारों की भूमि के मुआवजे की राशि शीघ्र ही वितरित करने की बात रखी गई उक्त सम्बन्ध में सांसद ने विभाग को ऐसे सभी प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।ताकि धनराशि की व्यवस्था की जा सके। इसके अतिरिक्त सांसद ने विभाग को निर्देश दिए कि जिन भी सड़कों में मानकानुसार कटिंग नहीं कि गई है शीघ्र ही उसे ठीक कराया जाय ताकि वाहनों के आवाजाही में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
समाज कल्याण की योजना की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि 31 मार्च तक सभी लाभार्थियों के खाते में पेंशन की धनराशि जमा कर शत प्रतिशत धनराशि व्यय कर ली जाएगी। सांसद ने कहा कि प्रत्येक पात्र ब्यक्ति को पैंशन योजना का लाभ मिले इस हेतु समय समय पर कैम्प लगाकर आवेदन फॉर्म भराएँ।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान नगर पालिका से आए प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया कि जिले की पांचों नगर निकाय क्षेत्रों में कुल 49 स्वीकृत आवासों में से 10 आवास पूर्ण हो गए हैं।शेष 39 में कार्य प्रगति पर है।इसके अतिरिक्त वर्ष 2019-20 में भी पांचों नगर निकाय क्षेत्रों हेतु 89 आवास स्वीकृत हुए हैं।उक्त सम्बन्ध में सांसद ने कहा कि प्रत्येक पात्र ब्यक्ति जिसके पास आवास नहीं है उसे हर हाल में आवास उपलब्द्ध कराना सरकार का लक्ष्य है।पेयजल निगम की समीक्षा के दौरान सांसद ने अवगत कराया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर को पेयजल संयोजन से आच्छादित किया जाना है,इस हेतु विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य कार्य करें,ताकि समय पर योजना का लाभ लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों हेतु निर्माणाधीन पेयजल पम्पिंग योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं में यथासमय कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में पिथौरागढ़ नगर सीवरेज योजना के संबंध में द्वितीय चरण में प्रस्तावित कार्यों के बारे में अधिशासी अभियंता पेयजल निगम द्वारा अवगत कराया।। उन्होंने अवगत कराया कि पूर्व में निर्मित सीवरेज लाइन में संयोजन जोड़ने की कार्यवाही गतिमान है।
इसके अतिरिक्त बैठक में उद्योग, विद्युत, कृषि मत्स्य,चिकित्सा,शिक्षा,खाद्य,
उद्यान,सिंचाई,पर्यटन,ग्राम्य विकास,लोक निर्माण,वन आदि विभागों के साथ ही अन्य विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा,विधायक डीडीहाट विशन सिंह चूफाल, पिथौरागढ़ चन्द्रा पंत, गंगोलीहाट मीना गंगोला, राज्य मंत्री शमशेर सत्याल,जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे, मुख्य विकास अधिकारी वन्दना,अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र रावत,ब्लॉक प्रमुख कनालीछीना सुनीता कन्याल, बेरीनाग विनीता बाफिला, धारचूला धन सिंह धामी,उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता,जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी,प्रभागीय वनाधिकारी डॉ विनय भार्गव समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि व विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक का संचालन एपीडी आशीष पुनेठा द्वारा किया गया।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें