पिथौरागढ़- मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में एक भी घोषणा लंबित ना रहे: मंडलायुक्त
लाॅकडाउन में आए प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने को बनें योजनाएं-हृयांकी
पिथौरागढ़। कुमाऊँ कमिश्नर अरविंद सिंह हयांकी
ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में जिले में एक भी घोषणा लंबित नहीं रहनी चाहिए। इस हेतु एक सप्ताह में जिला स्तर से प्रस्ताव, भूमि चयन आदि का कार्य करते हुए प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें। विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित रोजगार परख योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुक्त कुमाऊं ने उद्योग, पर्यटन, नगर निकाय आदि विभागों को कई निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार की जो भी योजना उनके विभाग में संचालित है उसका लाभ लाभार्थी तक पंहुचाने हेतु दूरस्थ क्षेत्रों तक जाकर योजना के बारे में जनता को जानकारी देने के साथ ही जितने भी आवेदन समिति द्वारा स्वीकृत किए जा रहे हैं। संबंधित बैंक से समन्वय कर लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराते हुए धरातल पर कार्य को क्रियान्वित करें। साथ ही जो भी प्रवासी वापस आए हैं उन्हें स्थानीय स्तर पर ही रोके जाने हेतु उन्हें स्वरोजगार से जोड़े जाने हेतु विभाग विशेष पहल करते हुए योजना का लाभ उन्हें उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि जिले में ओद्यानिकी एवं पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है, इस हेतु विभाग जगह जगह जाकर कैम्पों के माध्यम से लोगों को इस क्षेत्र में प्रेरित करते हुए उन्हें योजनाओं से जोड़ें। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को होम स्टे को बढ़ाए जाने हेतु अधिकाधिक पंजीकरण कराने के भी निर्देश दिए।उन्होंने उरेडा विभाग को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 10 आवेदन जिन्हें विद्युत विभाग द्वारा पोर्टल में ऑन लाइन किया जाना है,उन्हें शीघ्र ऑनलाइन कराते हुए संबंधित को योजना का लाभ प्रदान करते हुए कार्य प्रारंभ कराएं।
जिलाधिकार डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने कुमाऊं आयुक्त को विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं समेत जिला,राज्य,केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई। उन्होंने अवगत कराया कि जिला योजनांतर्गत 47 करोड़ 77 लाख के सापेक्ष शासन से 39 करोड़ 48 लाख 30 हजार की धनर अवमुक्त हो गई है जिसमें से विभागों को 34 करोड़ 21 लाख 17 हजार की धनराशि आवंटित कर दी गई है,जिसमें से विभागों द्वारा वर्तमान तक 18 करोड़ 22 लाख 58 हजार रूपये की धनराशि व्यय कर ली गई है। इसी प्रकार राज्य योजनांतर्गत शासन से अवमुक्त 186 करोड़ 52 लाख के सापेक्ष विभागों द्वारा 143 करोड़ 9 लाख 8 हजार की धनराशि व्यय कर ली गई है।
केन्द्र पोषित योजनांतर्गत 165 करोड़ 7 लाख 1 हजार अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 150 करोड़ 36 लाख 18 हजार की धनराशि व्यय कर ली गई है।

इस प्रकार तीनों योजनाओं में जिले में कुल 92.28 फीसदी धनराशि विभागों द्वारा व्यय कर ली गई है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में सभी विभागों को शत प्रतिशत धनराशि व्यय किए जाने हेतु भी लगातार समीक्षा करते हुए निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें