पिथौरागढ़- भवन निर्माण कार्यों में उर्जा संरक्षण के दिए टिप्स, उरेडा के तत्वाधान में कार्यशाला आयोजित
पिथौरागढ़। भवन निर्माण कार्यों में ऊर्जा संरक्षण के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता के अनुपालनार्थ जिला मुख्यालय के विकास भवन सभागार में उरेडा विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में ऊर्जा कार्यकुशलता ब्यूरो भारत सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग कर विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं समेत नगर पालिका द्वारा भवनों के निर्माण के दौरान ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक जानकार दी गई।
कार्यशाला में गुड़गांव से आए एक्सपर्ट मनोज सिंह व देहरादून से आए बलविंदर सिंह द्वारा विभिन्न जानकारी देने के साथ ही विभागों से आए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा अखिलेश शर्मा द्वारा कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में प्रकाश डाला।
कार्यशाला में अधिशासी अभियंता लोनिवि सीपी सिंह,सिंचाईं फरहान खान,ग्रामीण निर्माण विभाग एल एम पाण्डेय,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मनोज दास समेत विभिन्न विभागों,पॉलिटेक्निक कॉलेज के अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें