पिथौरागढ़ ब्रेकिंग- गुलदार ने 11 साल की बालिका को बनाया निवाला ,क्षेत्र में दहशत
पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां पिथौरागढ़ तहसील क्षेत्र के छाना-दिग्तोली गांव में गुलदार ने 11 साल की बच्ची को निवाला बना लिया। घटना से बालिका के परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में दहशत तथा शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की शाम करीब 5:45 बजे यहां पिथौरागढ़ तहसील अंतर्गत छाना-दिग्तोली गांव निवासी धर्मेंद्र राम की 11 वर्षीय बेटी करिश्मा खेत में घास काट रही थी कि अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना से ग्रामीणों में भय के साथ ही वन विभाग के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। इधर वन विभाग ने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उप प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चन्द्र पंत ने बताया कि मौके पर क्विक रिसपांस टीम को तैनात किया गया है ग्रामीणों को एतिहात बरतने की अपील की जा रही है।
बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी 2 दिन पहले पिथौरागढ़ के ही मणकोट के सुकौली गांव में गुलदार ने युवक को निवाला बना लिया था इससे पूर्व विगत 19 सितंबर को अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में 7 साल की बच्ची को गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया जिसका शव झाड़ियों में से बरामद हुआ। इस तरह लगातार हो रही घटनाओं ने पहाड़ के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें