पिथौरागढ़-पुलिस ने 131 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर दबोचे
:-पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में 131 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 तस्करों को किया गिरफ्तार, पिकप सीज
पिथौरागढ़- पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली। पुलिस की टीमों ने दो अलग-अलग मामलों में 131 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन नशे के सौदागरों को दबोचा। पकड़ी गई शराब की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ प्रीति प्रियदर्शिनी के दिशा निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री / तस्करी के विरुद्ध सर्तक दृष्टि रखते हुए, कड़ी कार्यवाही के क्रम में प्रभारी थानाध्यक्ष नाचनी, नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्वीटी बैरियर के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK 05CA-0763 पिकप, में चालक- अनिल सिंह पुत्र भरत सिंह, उम्र – 26 वर्ष, निवासी – ग्राम – गैठना, जाजरदेवल तथा रोशन कुमार जोशी पुत्र आनन्द प्रकाश जोशी, उम्र – 21 वर्ष, निवासी – ग्राम खूनी, जाजरदेवल पिथौरागढ़ को 129 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा थाना नाचनी में धारा 60/72 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी थाना अध्यक्ष नाचनी नरेंद्र कुमार , कांस्टेबल जितेंद्र कुमार , सत्येंद्र सुयाल, सूर्य प्रकाश आदि शामिल रहे।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला विजेन्द्र शाह के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा आर्मी तिराहा धारचूला के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त मनोज सिंह बिष्ट पुत्र नरेन्द्र सिंह बिष्ट, निवासी – ग्राम – करतो, पोस्ट तेजम तह0/थाना- धारचूला जिला पिथौरागढ़, को 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । कुल बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग- 10 लाख रुपये आंकी गई है । इस दौरान टीम में उप निरीक्षक विजय सिंह बोरा , कांस्टेबल ललित पांंगती , आनंद खनका आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें