पिथौरागढ़- पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 75 लाख के पटाखे सीज ,तीन गिरफ्तार
पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से बड़ी खबर। कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने आतिशबाजी सामान के अवैध भंडारण पर की बड़ी कार्रवाई। 75 लाख का आतिशबाजी सामान सीज तथा मामले में तीन गिरफ्तार।
पिथौरागढ़ शहर में रिहायशी एवं मुख्य बाजार में आतिशबाजी के सामान का अवैध रुप से भण्डारण करने पर तीन पृथक-पृथक अभियोगों में तीन अभियुक्तों को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस एवं एस.ओ.जी. की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर, लगभग 75,00,000 रुपये, का आतिशबाजी का सामान सीज किया।
जनपद की पुलिस अधीक्षक
प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेश पर तथा पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला के निर्देशन में, दीपावली पर्व के दृष्टिगत आतिशबाजी का अवैध रुप से भण्डारण / बिक्री करने वालों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग व गश्त के दौरान पिथौरागढ़ मुख्यालय स्थित तीन अलग-अलग गोदामों में गोदाम स्वामियों द्वारा बिना लाईसेंस के भीड़भाड़ एवं रिहायशी / घनी आबादी वाले इलाकों में आतिशबाजी से सम्बन्धित विस्फोटक पदार्थ ( पटाखा- बम, रॉकेट, फुलझड़ी, चकरी आदि ) का अवैध रुप से भण्डारण करने पर 03 अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर, उनके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में पृथक-पृथक अभियोग पंजीकृत किये गये तथा समस्त आतिशबाजी के सामान को सीज किया गया । सीज किये गये अवैध आतिशबाजी से सम्बन्धित सामग्रियों का अनुमानित मूल्य 75,00,000/- (पचहत्तर लाख रुपये), है । उक्त पटाखों की रिकवरी जनपद में अब तक हुई रिकवरी में सर्वाधिक है।यह सामान को घनी आबादी व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मध्य अवैध रुप से भण्डारित किया गया था तथा भण्डारण स्थल पर सम्भावित आगजनी की घटना के दृष्टिगत किसी प्रकार की रोकथाम सम्बन्धी व्यवस्था नहीं की गई थी । यदि किन्हीं कारणों से असावधानीवश आगजनी होने की स्थिति में भण्डारित पटाखों के माध्यम से आस-पास गम्भीर संपत्ति एवं जनहानि होने की प्रबल सम्भावना थी । पुलिस ने इस मामले में चन्द्र प्रकाश गुप्ता पुत्र छोटे लाल गुप्ता, निवासी पाण्डेगाँव पिथौरागढ़, करन सिंह भण्डारी पुत्र मोती सिंह भण्डारी, निवासी- ग्राम – नैनी सैनी व
मोहन सिंह खड़ायत पुत्र हर सिंह खड़ायत, निवासी – मढ़खड़ायत पिथौरागढ़, उम्र – 46 वर्ष, के विरुद्ध धारा- 286 भा0द0वि0 एवं 9 (बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में पिथौरागढ़ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा की गई यह कार्रवाई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें