पिथौरागढ़-पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी- चंद्रा पंत पर्यावरण पार्क में फलदार पौधों का रोपण
पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी-चंद्रा पंत
पर्यावरण पार्क में फलदार छायादार पौधों का रोपण
पिथौरागढ़। जिले के गठन के पूर्व दिवस के अवसर पर रविवार को जिला मुख्यालय के भाटकोट स्थित पर्यावरण पार्क में विभिन्न संगठनों,स्कूली बच्चों आदि के द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक पिथौरागढ़ चन्द्रा पंत ने कहा कि पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु इस प्रकार के पौधारोपण कार्यक्रम सराहनीय है। इससे जहाँ एक ओर हमें शुद्ध हवा प्राप्त होगी वहीं नगर का सौंदर्य भी बढ़ेगा।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नगर के विभिन्न पब्लिक स्कूलों के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पौधों का रोपण कर उनकी रक्षा करनी आवश्यकीय है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में बच्चों की प्रतिभागिता से उनमें प्रकृति एवं पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जागरूकता मिलेगी।
इस मौके पर माननीय विधायक ने कहा कि उनकी विधायक निधि से पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य करने के साथ ही उसकी सुरक्षा हेतु तार बाड का कार्य कराया जाएगा।
पार्क में आड़ू,अखरोट, खुमानी,सेव्,नाशपाती आदि फलदार पौधे रोपे गए।इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता भाजपा सुरेश जोशी,वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश पंत,सामाजिक कार्यकर्ता व कार्यक्रम के संयोजक ललित मोहन कापड़ी,सभासद अनिल मेहरा,ज्योति पुनेठा,राकेश देवलाल, नवीन नरियाल,हेम नरियाल,गोविंद बिष्ट,नवीन कोठारी, एम एल जोशी,सौरभ पंत, समेत ग्रीनवैली व सिटी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्रा सहित विभिन्न समाजसेवी आदि उपस्थित रहे, जिनके द्वारा फलदार पौध रोपित किए गए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें