पिथौरागढ़:- मुनस्यारी-मिलम निर्माणाधीन मार्ग पर वैली पुल ध्वस्त (देखें वीडियो)
पिथौरागढ़ ,22 जून 2020। जनपद अंतर्गत मुनस्यारी-मिलम निर्माणाधीन सड़क पर बना वैली पुल ध्वस्त हो गया।
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चीन सीमा से सटे मिलम घाटी मल्ला जोहार तक बीआरओ द्वारा नव निर्माण की जा रही सड़क के लिए पोकलैंड को लादकर ले जा रहा ट्राला पार नहीं कर पाया और वैली पुल धंसकर गिर गया जिससे पोकलैंड एवं ट्राला दोनों नदी में गिर गए इस घटना में वाहन चालक एवं परिचालक घायल हो गए मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को निकाल कर उनको मुनस्यारी अस्पताल पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चीन सीमा से सटे हुए मुनस्यारी तहसील के सीमांत क्षेत्र मिलम घाटी मल्लाह जोहार में बीआरओ द्वारा सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था उसी बनी नई सडक पर निर्माण हुए वैली पुल पर निर्माण संगठन के द्वारा ट्राले पर लाद कर पोकलैंड मशीन को लेकर जाया जा रहा था जैसे ही ट्राला बीच पुल पर पहुंचा पुल ट्राला और उस पर लदी पोकलैंड मशीन का वजन सह न सका तथा भरभरा कर गिर गया ।

जिससे ट्राला और पोकलैंड मशीन नदी में जा समाई इस घटना से उनके पीछे आ रहा व्यक्ति भी मामूली चोटिल हो गया।
जानकारी के अनुसार यह निर्माणाधीन सड़क थी जिसकी कटिंग के लिए ट्राला पर लादकर पोकलैंड मशीन को ले जाया जा रहा था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें