पिथौरागढ़- नहीं थम रहा गुलदार का आतंक , घास काटने गई महिला को बनाया निवाला
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आ रही है यहां घास काटने गई एक महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया। घटना से मृतका के परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में शोक की लहर है। क्षेत्र में दहशत के साथ ही वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है , पर्वतीय जनपदों में गुलदार आए दिन लोगों को निवाला बना रहा है। ताजा मामला यहां पिथौरागढ़ जनपद के पपदेव गांव का है। बुधवार की शाम कपिल राम की पत्नी बसंती देवी उम्र 42 वर्ष खेत में मवेशियों के लिए चारा काटने गई हुई थी कि अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया , और महिला को घसीटकर ले जाने लगा ,महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हुए तथा गुलदार के पीछे भागे। गुलदार तो मौके से फरार हो गया लेकिन महिला की मौत हो गई।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी ने बताया कि सर्च अभियान चलाने के साथ ही घटनास्थल के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया क्षेत्र में दो पिंजरे लगाए गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से एतिहात बरतने की अपील की है।
बताते चलें कि पिथौरागढ़ जनपद में गुलदार का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है कुछ दिन पूर्व चंडाक मेंं एक आदमखोर गुलदार को शिकारी द्वारा मार गिराए जाने तथा एक अन्य गुलदार के पिंजरे में फंसने के बावजूद भी घटना की पुनरावृति से क्षेत्रवासी फिर दहशत में आ गए हैं। ग्रामीण वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तथा गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें