पिथौरागढ़- गंगोलीहाट में भीषण अग्निकांड , तीन घर हुए स्वाहा
थर्टी फर्स्ट की सुबह सिलेंडर फटने से हुआ हादसा , लाखों की नगदी ,जेवरात, राशन कपड़े अन्य घरेलू सामान समेत घर हुआ खाक
दो मवेशी जिंदा जले , तीन झुलसकर हुए घायल
स्थानीय प्रशासन व ग्रामीण अग्नि पीड़ितों की मदद मेें जुटे
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में थर्टी फर्स्ट का दिन तीन परिवारों के लिए कहर बनकर आया। सिलेंडर में पकड़ी आग के चलते जहां तीन घर खाक हो गये वहीं लाखों की नगदी ,जेवरात , घरेलू सामान ,राशन बिस्तर समेत मवेशी भी आग की भेंट चढ़ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह गंगोलीहाट के कमद गांव निवासी बसंती देवी पत्नी स्वर्गीय कुंवर सिंह परगाई के गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग की लपटों में घर की छत के तख्ते, बल्लियां धू-धू कर जलने लगी , थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा आसपास के दो घरों केसर सिंह परगाई पुत्र दीवान सिंह , पूरन सिंह पुत्र दौलत सिंह परगाई के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। परिवार जनों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस भीषण अग्निकांड में बसंती देवी के दो बकरियां जिंदा जल गई तथा दो बकरी एक भैंस झुलस गई , नगदी ,जेवरात ,राशन , बिस्तर ,घरेलू सामान समेत पूरा घर स्वाहा हो गया। जिसमें केसर सिंह परगाई का 25 तोला सोने के जेवरात 130000 रुपये नगद , पूरन सिंह का 25 तोला सोना 16 हजार नकद तथा बसंती देवी का 8 तोला सोना 15 हजार नकद और घर का सारा सामान स्वाह हो गया ।
नायब तहसीलदार दिनेश कुटौला ने बताया कि स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों द्वारा खाद्यान्न बिस्तर आदि की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है पशुधन प्रसार अधिकारी को पशु हानि से संबंधित कार्रवाई के लिए अवगत करा दिया गया है। इस दौरान
एसआई मोहन जोशी , तहसीलदार दिनेश कुटेला , कांस्टेबल संजू राम ,राहुल राय,राजस्व उपनिरींक्षक सुरेंद्र सिंह , ग्राम विकास अधिकारी गिरीश गहतोडी आदि लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें