पिथौरागढ़-क्षेत्र पंचायत समिति बेरीनाग की बैठक संपन्न, सड़क-विद्युत पेयजल अस्पताल समेत तमाम समस्याओं पर चर्चा
पिथौरागढ़ ,30 जनवरी। क्षेत्र पंचायत समिति बेरीनाग की बैठक गुरूवार को विकास खण्ड कार्यालय सभागार बेरीनाग में क्षेत्र प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं व क्षेत्र पंचायत से आए ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं के साथ ही विकास कार्यों से संबंधित मामले सदन में रखे गए। बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए सभी सदस्यों द्वारा सदन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी गई।
बैठक में लोनिवि विभाग की चर्चा के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य चारू पंत द्वारा हजेती कालीविनायक सड़क की खस्ताहाल होने के साथ ही मार्ग में स्थित पुल जर्जर हालत में होेने की शिकायत रखते हुए शीघ्र मरम्मत आदि की मांग की गई।
ग्राम प्रधान बौंगाड ने बैरात बौगाड सड़क मार्ग में धीमी गति से कार्य होने पर सड़क के बीच में बिजली के पोल हटाने की मांग विभाग से की गई। ग्राम प्रधान रैतोली ने बेरीनाग खितोली रीठा रैतोली मार्ग में कुछ माह पूर्व में किये गये डामर उखडने, मार्ग में जगह जगह गड्डें होने के साथ सड़क खस्ताहाल होने के कारण दुर्घटना होने की सम्भावना ब्यक्त करते हुए इसकी जांच की मांग किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में उपस्थित अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा ने थल से ओड़ियारी बंद तक सड़क में किए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करते हुए जगह जगह खराब सड़क को ठीक करने हेतु सदन के माध्यम से सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग की चर्चा के दौरान ग्राम प्रधान जाख रावत ने गांव में बिजली के तार झूलने और क्षेत्र पंचायत सदस्य भंडारीगांव ने गांव राईआगर कस्बे में बिजली के पोल जर्जर होने और सिमायल भुवनेश्वर,गराऊ,पौषा में तार झूलने और लो वोल्टेज की समस्या को सदन में उठाया। ग्राम प्रधान रूईनाथल ने 15 वर्षो से धनराशी जमा करने के बाद भी बिजली का कनैक्शन नही लगने की शिकायत की।
स्वास्थ्य विभाग के चर्चा के दौरान बेरीनाग में महिला स्वास्थ्य केन्द्र बंद होने की शिकायत को क्षेत्र पंचायत सदस्य चारू पंत ने नारागजी व्यक्त की और यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किए जाने,क्षेत्र पंचायत सदस्य भंडारीगांव उषा भंडारी द्वारा चिकित्सालय में अल्ट्रासांउड और एक्सरे मशीन लगाने की मांग रखी गई। बैठक में सदस्य जिला पंचायत दीवाकर रावल ने चौड़मन्या स्वास्थ्य केन्द्र में महिला डाक्टर नही आने की शिकायत की गई। शिक्षा विभाग के चर्चा के दौरान जाबुकाथल,दौलबलिया,
ओड़ियारी तमोली ग्वीर,हीपा,भंडारीगांव,उपराडा में प्राथमिक विद्यालय के भवन जर्जर होने की शिकायत ग्वीर में समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित विद्यालय खुलने के बाद भी शिक्षक नही आने की शिकायत संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में रखी गई। इसके अतिरिक्त राजकीय इंटर कालेज जाबुकाथल भवन निर्माण के बाद टपकने की शिकायत की गयी।
पेयजल निगम और जल संस्थान की चर्चा के दौरान क्षेत्र प्रमुख विनीता बाफिला ने बेरीनाग पेयजल योजना में एक माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला ने क्षेत्र में निर्माणाधीन सभी पेयजल योजना का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश विभाग को दिये।इससे पूर्व विभिन्न विभागों केे अधिकारियों द्वारा सदन में अपने अपने विभागों से संबंधित विभिन्न जानकारी से सदन को अवगत कराया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के उपस्थित न होने पर नारागजी व्यक्त करते हुए उनका स्पष्ट्रीकरण मांगने के साथ बैठक में उठी समस्याओं को समाधान करने के आदेश विभागों को दिए।
बैठक में विधायक मीना गंगोला,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा,दर्जा राज्य मंत्री फकीर राम,सीडीओ वन्दना, डीडीओ गोपाल गिरी,जिला पंचायत सदस्य नन्दन बाफिला,ज्योति जोशी,सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।संचालन खण्ड विकास अधिकारी आरसी नौटियाल द्वारा किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें