पिथौरागढ़- कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, जागरूकता कार्यक्रम तेज करने के निर्देश-पढे़ पूरी खबर
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, अपर जिलाधिकारी ने व्यापार संघ- होटल एसोसिएशन ,टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक ,जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश
पिथौरागढ़। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। जिसके मददेनजर जिले में स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न आवश्यकीय कदम उठाए जाने के साथ ही आम जनता को जनजागरूक किए जाने हेतु विभिन्न प्रकार से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल द्वारा जिला कार्यालय सभागार में जिला व्यापार संघ, जिला होटल ऐसोसिएशन व टैक्सी यूनियन के सदस्यों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु आवश्यक जागरूकता व किए जाने वाली सावधानी व विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जनजागरूकता के साथ ही सावधानी अति आवश्यक है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि वह शीघ्र ही सभी होटलों में शासन द्वारा प्रेषित एडवाइजरी कोरोना वायरस (COVID-19) सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराएं।
उन्होने कहा कि किसी भी बीमारी से बचने लिए जागरूकता आवश्यक है। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जनसाधारण के बीच जागरूकता अति आवश्यकीय है इस हेतु उन्होंने सभी टैक्सियों में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां से सम्बंधित पोम्प्लेट चस्पा किए जाने के साथ ही मुख्य मुख्य स्थानों में फ्लेक्सी व होर्डिंग लगाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने होटल एसोसिएशन के सदस्यों से कहा कि वह भी अपने स्तर से सभी होटल ब्यवसाइयों को होटलों में नियमित सफाई, सेनिटाइजेशन करने हेतु अपील जारी करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक होटल व्यवसाई को होटल में आने वाले प्रत्येक पर्यटक का ब्यौरा रखे जाने के साथ ही विदेशी पर्यटक के बारे में सूचित करने के साथ ही उसकी मेडिकल हिस्ट्री से भी अवगत कराना होगा। इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस के सम्बन्ध मे सुरक्षा के उपायों के तहत क्या करें और क्या ना करें के सम्बन्ध में भी जानकारी चस्पा की जाय।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इसके लिए सर्तकता बरतने की जरूरत है। इस हेतु जनपद के सभी होटलों में सावधानी बरती जाय तथा बाहर से आने वाले पर्यटको एवं अन्य लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाय।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश
ढकरियाल द्वारा कोरोना वायरस बचाव के सम्बंध में विभिन्न जानकारी दी गई।बैठक में अध्यक्ष जिला ब्यापार संघ पवन जोशी,सचिव जनक जोशी,सचिव होटल असोसिऐशन राकेश देवलाल,अध्यक्ष टैक्सी यूनियन त्रिलोक महर आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें