पिथौरागढ़:- आपदा ग्रस्त बंगापानी पहुंचे मंडलायुक्त , राहत शिविरों का जाना हाल
पिथौरागढ़,14अगस्त। सीमांत जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण पर पहुँचे आयुक्त कुमाऊं अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा गुरुवार देर सायं तक तहसील बंगापानी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही, राजकीय इंटर कालेज बरम में आपदा प्रभावितों हेतु बनाए गए राहत शिविर का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने राहत शिविर में रह रहे प्रभावितों से मुलाकात कर आपदा में उन्हें हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली साथ ही प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया।
इस दौरान शिविर में रह रहे क्षेत्र के प्रभावितों द्वारा अवगत कराया कि उन्हें शिविर में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। परन्तु आपदा से उनके गांव और भवनों में मलवा भर जाने से अब रहने लायक नहीं रह गए हैं, जिसमें मोरी व लुमती के ग्रामीणों द्वारा यह बात रखी गई। उक्त सम्बन्ध में आयुक्त कुमाऊं द्वारा सभी आपदा प्रभावितों को आस्वस्त कराया कि प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। जो मकान पूर्ण,आंशिक, तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उसी अनुसार उन्हें मुआवजा राशि वितरित की जा रही है। जिन भवनों को खतरा हो गया है,उन भवनों की सुरक्षा हेतु भू संरक्षण के कार्य कराए जाएंगे। तथा भू सर्वेक्षण के अनुसार प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार विस्थापन की कार्यवाही की जाएगी।
आयुक्त ने कहा कि आपदा प्रभावितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु भी प्रस्ताव भेजे जाएंगे। आयुक्त कुमाऊं द्वारा चामी में दुगड़ी गाड़ में बी आर ओ द्वारा बनाए जा रहे वेलीब्रिज के साथ ही चामी – बंगापानी तक बंद मोटर मार्ग का मोरी तक निरीक्षण किया। इस दौरान
बीआरओ के कमांडर कर्नल एस बनर्जी द्वारा अवगत कराया कि दुगड़ी गाड़ में वेलीब्रिज से शनिवार तक यातायात शुरू हो जाएगा। इसके अतिरिक्त बरम- मुन्स्यारी मार्ग को भी शीघ्र ही यातायात हेतु सुचारू कर लिया जा रहा है इस हेतु अतिरिक्त मशीनों को मार्ग खोले जाने हेतु लगाया गया है। मोरी तक मार्ग खुल गया है।
आयुक्त कुमाऊं द्वारा लुमती तथा मोरी के मध्य गोरी नदी में बनी झील का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने सिंचाई विभाग को झील को हटाने के कार्य को शीघ्र करने हेतु एक अतिरिक्त पोकलैंड मशीन लगाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने घुरुड़ी गांव हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन मोटर पुल जिसका अवेटमेंट नदी बढ़ने से बह गया है, उक्त स्थल का भी निरीक्षण किया गया उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को मोटर पुल बनने तक घुरुड़ी जाने हेतु वैकल्पिक ब्यवस्था ट्रॉली आदि स्थापित करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान आयुक्त द्वारा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन जिन्हें वैकल्पिक रूप से सुचारू किया गया है, इन सभी योजनाओं की स्थाई तौर पर निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर कार्य प्रारंभ करें।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे,बी आर ओ के कर्नल सोमेंद्र बनर्जी,मुख्य अभियंता सिंचाई नरेन्द्र सिंह पतियाल,उप जिलाधिकारी धारचूला ए के शुक्ला,अधिशासी अभियंता सिंचाई फरहान खान,समेत लोक निर्माण विभाग,पी एम जी एस वाई,पेयजल निगम,जल संस्थान समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें