पिथौरागढ़:- आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य जारी , हेलीकॉप्टर से बीमारों को पहुंचाया अस्पताल
बंगापानी के गांवों से फसे लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाने का अभियान जारी ,
हेलीकाॅप्टर से बीमारों को पहुंचाया अस्पताल
पिथौरागढ़ ,03 अगस्त 2020। पिथौरागढ़ जिले के आपदा प्रभावित बंगापानी में आज भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से गांवों में फसे लोगों को निकाले जाने के लिए रैस्क्यू अभियान जारी रखा। सोमवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित गांव मेतली में 4 खाद्यान्न पैकेट व 4 तिरपाल पहुचाने के अतिरिक्त विभिन्न गावों से कुल 9 प्रभावित व्यक्तियों को बरम राहत कैम्प में लाया गया। इसके अतिरिक्त ब्यास घाटी के ग्राम बूंदी से एक बीमार ब्यक्ति को हैलीकॉप्टर के माध्यम से जिला मुख्यालय लाया गया।

सोमवार को हेलीकॉप्टर द्वारा कुल 7 सौर्टी की गई।
उप जिलाधिकारी धारचूला ए के शुक्ला द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर राहत,बचाव एवं पुनर्निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्रत्येक प्रभावित तक राहत सामग्री आदि पंहुचाने के साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थानों में रखे जाने हेतु रैस्क्यू कार्य जारी रखे जाएंगे।
बीआरओ द्वारा सड़क मार्ग को खोले जाने के साथ ही चामी में दुगड़ी गाड़ में वेलीब्रिज स्थापित किए जाने हेतु सामग्री की आपूर्ति के साथ ही निर्माण का कार्य सोमवार को भी जारी रखा।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी रखा। क्षेत्र के ग्राम जारा जीबली के तोक समालगांव की लापता हीरा देवी पत्नी कुशल सिंह उम्र 45 वर्ष तथा ग्राम धामी गांव की लापता महिला विशना देवी पत्नी हयात सिंह उम्र 55 वर्ष एवं ग्राम टांगा में लापता महिला पार्वती देवी पत्नी जीत राम की खोजबीन का कार्य जारी रखा।
जिलाधिकारी डाॅ विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन में मुनस्यारी, धारचूला और बंगापानी तहसील में आपदा के बाद क्षतिग्रस्त विकास योजनाओं का काम शुरू कर दिया है। राहत और बचाव कायॅ को तेज करने के लिए धन की व्यवस्था की गई है ।
क्षेत्र में विभिन्न नदी,नाले एवं गधेरों में आए भीषण जलप्रवाह से भू कताव होने के साथ ही भवन,जो खतरे की जद में आ गये हैं उन क्षेत्रों में सिंचाई विभाग द्वारा सुरक्षात्मक कार्य तेज़ी से किये जा रहे हैं।

अधिशासी अभियंता सिचाई फरहान खान ने अवगत कराया की आपदा प्रभावित क्षेत्र के दोनों विकासखंडो धारचूला व मुन्स्यारी में कुल 15 स्थानो में 97 लाख 94 हज़ार रुपये की लागत से भू कटाव रोके जाने हेतु 489 वायरक्रेट्स का निर्माण कर सुरक्षात्मक कार्य किये जा रहे हैं। धारचूला के गलाती गाड़ के दाहिनी और ग्राम नागलिंग की सुरक्षा हेतु 3 लाख की लागत से 20 वायर क्रेट लगा कर भू कटाव रोके जाने का कार्य किया जा रहा है। विकासखंड धारचूला के कालिका गाड़ किनारे खतरे की जद में आए मकानों की सुरक्षा हेतु भी सिंचाई विभाग द्वारा 18 वायरक्रेट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मुन्स्यारी के बांसबगड़ इंटर कॉलेज भवन की सुरक्षा हेतु 15 लाख 45 हज़ार रुपये की धनराशि से 75 वायरक्रेट्स लगाए जा रहे हैं । साथ ही ग्राम खेतभराड में बरारगाड़ में रिवर ट्रेनिंग व रिवर चेनलाईजेशन का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार ग्राम मवानी दवानी के गुङ्रूगाड़ में भी सुरक्षा कार्य हेतु 18 लाख की लागत से 95 वायर क्रेट्स लगाए जा रहे हैं। इसी के साथ ही ग्राम मवानी दवानी में ही फसरगाड़ से सुरक्षा हेतु 8 लाख की लागत से 45 वायर क्रेट्सलगाए जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें