पिथौरागढ़- अपर पुलिस अधीक्षक ने सीमांत गांवों में भ्रमण कर सुनीं जनसमस्याएं
अपर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, द्वारा जनपद के सीमान्त गाँवों में भ्रमण/जनसम्पर्क कर जनसमस्याओं का लिया गया जायजा
पिथौरागढ़। अपर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार आचार्य ने संयुक्त टीमों के साथ सीमांत जनपद के तमाम गांवों का भ्रमण कर जनसमस्याओं का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार विमल कुमार आचार्य, अपर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा स्थानीय पुलिस, अभिसूचना इकाई, विशेष शाखा, राजस्व पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीमों के साथ जनपद पिथौरागढ़ के सीमान्त गाँवों- बूंदी, गूंजी एवं नाबि आदि का भ्रमण कर ग्राम बूंदी में स्थानीय जनता से वार्ता की गई तथा ग्राम गुंजी एवं नाबि में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा ग्राम रौंगकौंग व कुटी के ग्रामीणों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें ग्रामीणों द्वारा मुख्यत: संचार, बिजली, चिकित्सा, पानी, शिक्षा आदि से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया गया ।

इसके अतिरिक्त ग्राम गुंजी में सेना, आई.टी.बी.पी., एस.एस.बी. एवं ग्रिफ के अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक की गई । इस भ्रमण कार्यक्रम / गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य सीमान्त क्षेत्र में संवेदनशीलता के दृष्टिगत जनता व पुलिस, प्रशासन, सेना एवं विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करना तथा वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व में चल रहे कोरोना महामारी के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जागरुक किया जाना था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें