पिथौरागढ़ ब्रेकिंग:- आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से बड़ी खबर , आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में हुआ कैद। छाना में लगाए पिंजरे में फंसा गुलदार।
क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस ,वन विभाग का जताया आभार।
पिथौरागढ़ के छाना पांडे तथा चंडाक में आतंक का पर्याय बने गुलदार ने बीते दिनों 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था ।
जिसके बाद हरकत में आए वन विभाग ने मेरठ के शिकारी अलीविन हादी को बुलाने के साथ ही क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया था। शिकारी अलीविन हादी ने विगत 30 सितंबर को आदमखोर घोषित हो चुके गुलदार को अपनी गोली का निशाना बनाया और पहली ही बोली में गुलदार को ढेर कर दिया।
इसके अलावा वन विभाग ने छाना गांव में पिंजरा लगाया हुआ था। सूत्रों ने बताया कि आज सुबह गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। बताया कि पकड़े गए गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।
एक आदमखोर गुलदार के मारे जाने तथा दूसरे गुलदार के पकड़े जाने पर क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस लेते हुए वन विभाग का आभार जताया है।
बताते चलें कि पिछले दिनों गुलदार द्वारा छाना पांडेय गांव में किशोरी को निवाला बनाए जाने के साथ ही एक अन्य ग्रामीण को मौत के घाट उतारे जाने के साथ ही एक ग्रामीण को गंभीर रूप से घायल कर दिया था ,जिसके चलते क्षेत्र में दहशत बनी हुई थी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें