पिथौरागढ़-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उघोग बंधु चयन समिति की बैठक,74 दावों को स्वीकृति- पढ़ें पूरी खबर
पिथौरागढ़- डीएम की अध्यक्षता में जिला उघोग बंधु चयन समिति की बैठक सम्पन्न ,74 दावों को स्वीकृति
पिथौरागढ़। जिला उद्योग बंधु चयन समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था के अंतर्गत प्राप्त मामलों में सैद्धान्तिक स्वीकृति के साथ ही विशेष एकीकृत प्रोत्साहन नीति उत्तराखंड के अंतर्गत प्राप्त दावों की स्वीकृति पर समिति द्वारा विचार विमर्श कर दावों को ब्याज उपादान हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में समिति द्वारा 6 प्रतिशत ब्याज उपादान के 27 दावों, 75 प्रतिशत विद्युत प्रतिपूर्ति सहायता के 1 दावा,25 प्रतिशत राज्य पूंजी उपादान के 2 दावों के साथ ही एम एस एम ई के अंतर्गत 10 प्रतिशत ब्याज उपादान के 43 व 100 प्रतिशत विद्युत प्रतिपूर्ति सहायता के 2 दावों पर विचार विमर्श कर कुल 74 दावों को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में जिला अद्योगिक आस्थान केन्द्र पिथौरागढ़ परिसर में बनाए जा रहे
एसबीआई आरसेटी भवन के निर्माण की प्रगति के दौरान आरसेटी से आए प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया कि वर्ष 2008 में भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा गया था वर्तमान में 50 लाख की धनराशि आवंटित हुई है,उक्त धनराशि से भवन का निर्माण पूर्ण न होने के कारण अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई है।जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2008 से वर्तमान तक के भवन निर्माण की दर बढ़ गई है इस हेतु भवन की वर्तमान डीपीआर तैयार कर ही विभाग को प्रस्ताव भेजा जाय।
इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र पिथौरागढ़ द्वारा प्रायोजित विभागीय पुरुस्कार योजनांतर्गत हथकरघा,हस्तशिल्प व सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्षेत्र में उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों में हथकरघा में प्रथम पुरुस्कार मुन्स्यारी की मथुरा देवी के पशमीना उत्पाद को द्वितीय पुरुस्कार धारचूला के गणेश सिंह के चुटका उत्पाद को दिया गया ।इसी प्रकार हस्तशिल्प में प्रथम दीपिका सेठी के,द्वितीय महेन्द्र राम के उत्पाद को मिला।इसी प्रकार सूक्ष्म एवं लघु उद्योग में भावना ऐर के उत्पाद को प्रथम,दीपिका चूफाल के उत्पाद को द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ। सभी को पुरस्कार राशि जिसमें प्रथम को 6 हजार तथा द्वितीय को 4 हजार रुपये राशि प्रदान की गई।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी डॉ पंकज शुक्ला, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत,जिला लीड बैंक प्रबंधक प्रवीण सिंह गर्बियाल,अधिशासी अभियंता विद्युत नितिन गर्खाल,सहायक महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एल एम साह,समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें