पिथौरागढ़: सीमांत जिले में गुलदार ने एक और महिला को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत
कनालीछीना में घर के आंगन से महिला को उठा ले गया गुलदार, जंगल से क्षत-विक्षत बरामद ,घटना से समूचे क्षेत्र में दहशत, ग्रामीणों ने की गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग
पिथौरागढ। उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच यहां सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के कनालीछीना से दुखद खबर सामने आ रही है। घर के आंगन में काम कर रही महिला को आदमखोर उठा ले गया, रविवार देर रात महिला का क्षत-विक्षत शव जंगल से बरामद हुआ है। घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ जनपद के कनालीछीना के सिरोली गाव के खोलत्या गांव में रात्रि साढ़े नौ बजे के आसपास गुलदार आंगन में काम कर रही एक महिला को उठाकर ले गया है।

खोलत्या गांव निवासी तुलसी देवी उम्र 60 वर्ष रात्रि साढ़े नौ बजे के आसपास घर के आंगन में काम कर रही थी। इसी दौरान घात लगाए बैठा गुलदार उसे उठा कर ले गया। महिला की चीख पर परिवारजन बाहर आए तो गुलदार महिला को ले जा रहा था।
परिजनों के हल्ला मचाया पर गुलदार को कोई फर्क नहीं पड़ा। और वह महिला को जंगल की ओर ले गया। शोर सुनकर गाव के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग को सूचना दे दी गई है। जिसके बाद डीडीहाट से वन रेंजर सहित वन विभाग की के साथ ही कनालीछीना थाने के पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं

वन विभाग पुलिस व राजस्व विभाग की टीम को इस दौरान घर से काफी दूर महिला का एक चप्पल ओर खून के निशान मिले । काफी ढूंढ खोज के बाद देर रात महिला का क्षत-विक्षत शव जंगल से बरामद हो गया है।
घटना से महिला के परिजनों के साथ ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इधर एसडीओ नवीन चंद्र पंत ने बताया कि महिला का शव बरामद कर लिया गया है पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिजड़ा लगाने की तैयारी भी की जा रही है।
बता दें कि पिछले दिनों इसी क्षेत्र के कापड़ी गांव में गुलदार ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था। दोबारा से महिला को निवाला बनाए जाने की घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें