पिथौरागढ़:- मुनस्यारी में बादल फटने से तीन लोगो की मौत
पिथौरागढ़। जनपद के मुनस्यारी बंगापानी धारचूला में बारिश आपदा बनकर बरस रही है।
जिले के मुनस्यारी से लगे बंगापानी तहसील में बारिश ने कहर बरपाया है।
देर रात सड़क का पानी आ जाने से एक घर ध्वस्त हो गया । घर में रह रहे तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक लोग लापता है। जिला प्रशासन ,पुलिस – एसडीआरएफ के साथ ही स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने घटना की पुष्टि की है । बताया गया है कि मल्ला गैला में तीन मकान टूट गए है। इन मकानों में सड़क का पानी घुस गया था। इस गांव के शेर सिंह उनकी पत्नी गोविंदी देवी और पुत्री ममता की मौत हो गई है। गांव के डिकर सिंह , रूकमणि देवी, प्रियंका, शीला और मंजू घायल है। इसके अलावा टांगा गाँव में भूस्खलन होने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
प्रशासन ने 08 लोगों के लापता होने की जानकारी दी है ।

राहत व बचाव कार्य में पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ के साथ ही स्थानीय लोग भी जी जान से जुटे हुए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक भारी बारिश से मुश्किलें और बढ़ने की संभावना है रविवार रात रात हुई तेज बारिश के चलते गोरी नदी में पानी बढ़ गया है। प्रशासन सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के प्रयास में जुटा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें