पिथौरागढ़ ब्रेकिंग: दो महिलाओं को निवाला बनाने वाले आदमखोर का हुआ अंत
मशहूर शिकारी राजीव सुलोमन की गोली से ढेर हुआ कनालीछीना का आदमखोर गुलदार , क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के कनालीछीना से बड़ी खबर , दहशत का पर्याय बना आदमखोर ढेर, मशहूर शिकारी राजीव सुलोमन की गोली से हुआ ढेर। पिछले 1 माह के भीतर क्षेत्र में 2 महिलाओं को बना चुका था निवाला ,ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना हो चुका था दुश्वार।
क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस वन विभाग का जताया आभार।
कनालीछीना क्षेत्र के सुरौली क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना आदमखोर गुलदार मुरादाबाद से आए शिकारी की गोली से ढेर हो गया है। गुलदार पिछले 1 माह के भीतर 2 महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका था।
गौरतलब है कि विगत 18 फरवरी को विकासखंड कनालीछीना के कापड़ी गांव में गुलदार के हमले की पहली घटना हुई। कापड़ी गांव में गुलदार ने कलावती देवी देवी को अपना निवाला बनाया
जिसके उपरांत वन विभाग ने क्षेत्र में गुलदार को नरभक्षी घोषित कर शिकारी तैनात करने का निर्णय लिया। स्वीकृति मिलने पर 21 फरवरी को मुरादाबाद से यहां पहुंचे शिकारी राजीव सुलोमन अपनी टीम के साथ घटनास्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन पर थे।

शिकारी वन विभाग की टीम के साथ नरभक्षी की ढूंढ खोज में जुटे हुए थे कि इस बीच विगत 28 फरवरी को गुलदार कापड़ी गांव के निकट सुरौली की 60 वर्षीय महिला तुलसी देवी को घर के आंगन से उठाकर ले गया जिनका क्षत-विक्षत शव जंगल से बरामद हुआ, क्षेत्र में लगातार दो घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश के साथ ही दहशत भी बनी हुई थी। इधर मौके की नजाकत को देखते हुए वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के आसपास शिकारियों की टीम के साथ दिन रात आदमखोर की तलाश में जुटी हुई थी।
एसडीओ नवीन चंद्र पंत ने बताया कि मारा गया गुलदार नर है जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष है, उन्होंने बताया गुलदार का आज पोस्टमार्टम किया गया जिसमें उसके पैरों में चोट के निशान पाए गए हैं जिससे उसके नरभक्षी होने की पुष्टि हुई है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें