पिथौरागढ़ ब्रेकिंग: तीन महिलाओं को निवाला बनाने वाला आदमखोर ऐसे हुआ ढेर
सीमांत जनपद में आदमखोर तीन महिलाओं को बना चुका था निवाला,
शिकारी हरीश धामी की गोली से हुआ ढेर
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से बड़ी खबर आतंक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार ढेर, राज्य के मशहूर शिकारी हरीश सिंह धामी की गोली से ढेर। तीन महिलाओं को बना चुका था निवाला ,ग्रामीणों ने ली राहत की सांस ,वन विभाग का जताया आभार।
सीमांत जिला पिथौरागढ़ के देवलथल में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार को शिकारी हरीश धामी ने अपनी गोली का शिकार बनाकर अंत कर दिया। गुलदार को ढेर करने के लिए वन विभाग की टीम कई दिनों से जंगल की खाक छान रही थी।
देवलथल क्षेत्र में पहले मोडी, रिण और फिर आगर गांव में तीन महिलाओं को मौत के घाट उतारने वाला गुलदार ढेर हो चुका है। दिसंबर 17 को गुलदार ने मोडी क्षेत्र में महिला को मौत के घाट उतारने के बाद रिण क्षेत्र की महिला को मारा था। जिसके बाद गुलदार ने दो अन्य हमले किए थे, जिसमें दो महिलाएं घायल हुई थी। जिसके बात दस दिन पूर्व ही आगर निवासी महिला को मौत के घाट उतारा था। अब वन विभाग को सफलता हासिल हुई है। गुरुवार को नैनीताल से बुलाए गए शिकार हरीश धामी की गोली का निशाना बनते ही गुलदार का खात्मा हो गया । गुलदार का खात्मा हो जाने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। रिण निवासी गुलदार के हमले में घायल महिला ने आदमखोर की पहचान की है।
वन विभाग के एसडीओ नवीन चन्द्र पंत ने कहा कि गुलदार के बाएं कान में दरांती की चोट थी, जिसे महिला ने तत्काल पहचान लिया। जिससे साबित होता है कि आदमखोर गुलदार का खात्मा हो गया है।
टीम में शिकारी हरीश धामी ,रेंजर पूरन सिंह देऊपा, वन दरोगा मोहन सिंह राठौर, बलदेव गोस्वामी, सलमान हुसैन, अयूब खान शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें