पातालेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ, मातृशक्ति ने निकाली भव्य कलश यात्रा
भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत का शुभारंभ
देवी मां के जयकारों से गुंजायमान हुआ हल्दूचौड़ का पातालेश्वर महादेव मंदिर हिरण बाबा आश्रम
जनपद नैनीताल अंतर्गत यहां हल्दूचौड़ क्षेत्र की दौलिया ग्रामसभा स्थित अति प्राचीन देवालय पातालेश्वर महादेव मंदिर हिरण बाबा आश्रम में मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत का शुभारंभ हुआ।

पारंपरिक परिधानों से सजी महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा निकाली जो क्षेत्र के विभिन्न देवालयों की परिक्रमा करते हुए वापस आयोजन स्थल पर पहुंची।
इस दौरान श्रद्धा व भक्ति से सराबोर भक्तों के उल्लास और उमंग से पूरा माहौल भक्ति रस से गुंजायमान रहा।
बाद में व्यास आचार्य कथावाचक पंडित बसंत पांडे ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत समस्त वेद पुराणों का सार है क्योंकि यह संपूर्ण सृष्टि जगत जननी जगदंबा की अनुकंपा से ही चलाएमान है।
उन्होंने कहा कि मां का आंचल पकड़ने वाला कभी निराश नहीं होता और उसे अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है उन्होंने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत की कथा को कहने वाले और सुनने वाले दोनों ही परम सौभाग्यशाली होते हैं इसलिए जीवन में जब कभी ऐसा अवसर मिले तो उसे खोना नहीं चाहिए मंदिर के पुजारी पंडित राकेश पाठक ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत की महिमा का वर्णन कर पाना शब्दों में संभव नहीं है लेकिन इतना अवश्य है कि श्रद्धा और विश्वास के पुष्प जो मां के चरणों में अर्पित करता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूरी हो जाती है ।
उन्होंने कहा कि कलिकाल के समस्त पापों से मुक्त होने का एकमात्र मार्ग मां की भक्ति है।

इस दौरान ग्राम प्रधान हरीश चंद्र बिरखानी, गिरीश जोशी ,रमेश नैनवाल ,खीमानंद पांडे ,कीर्ति बल्लभ ,भुवन पांडे , रवि भट्ट, प्रकाश भट्ट अंबादत्त तिवारी ममता भट्ट ममता शर्मा विमला कोठारी ,भगवती ,आशा पांडे , अंजना ततराड़ी समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे ।
उल्लेखनीय है कि दौलिया ग्राम सभा अंतर्गत पातालेश्वर महादेव मंदिर जिसे हिरण बाबा आश्रम के नाम से भी जाना जाता है क्षेत्र का अत्यंत प्राचीन देवालय माना जाता है मान्यता है कि सच्चे मन से की गई पूजा यहां कभी निष्फल नहीं जाती है और मनुष्य के समस्त संतापों का हरण होता है और उसे अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें