नैनीताल:DM के निर्देशन में राशन कार्ड शिविर का क्रम जारी , आज लगा मजयूली में
नैनीताल। विकास खंड धारी के न्याय पंचायत मजयूली में लगाया गया राशन कार्ड ऑनलाइन शिविर —
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 6 फरवरी 2021 को न्याय पंचायत मजयूली में राशन कार्ड ऑनलाइन वैलिडेशन एवं ऑथेंटिकेशन हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कई ग्राम दीनी तल्ली, दीनी मल्ली, महतोलियागाव, मजयूली, शिलालेख, जलना नीलपहारी, अनर्पा, सकदीना आदि ग्राम सभाओं के राशन कार्ड धारकों द्वारा शिविर में प्रतिभाग किया गया ।

शिविर में अधिकांश लोगों के राशन कार्ड मौके पर ऑनलाइन चेक करने पर अधिकांश लोगों के राशन कार्ड में बच्चों का नाम राशन कार्ड में दर्ज होने तथा कई राशन कार्डों में मुखिया के पुत्र का विवाह हो जाने के कारण उनकी बहू का नाम राशन कार्ड में दर्ज होने संबंधी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। कई राशनकार्ड पूर्व में जिनका पूर्ति निरीक्षक धारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा मौके पर ही वर्तमान में अंत्योदय राशनकार्ड में कैपिंग खुलने के कारण मौके पर ही अंत्योदय में ऑनलाइन कर समस्या का निस्तारण किया गया । कई जरूरतमंद लोग जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इन परिवारों के भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्राथमिक परिवार में राशन कार्ड ऑनलाइन मौके पर ही किए गए । बिष्ट द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी भी शिविर में उपस्थित जनता को दी गई ।
शिविर में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट, बालम सिंह बर्गली एवं सभी ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान तथा कई गणमान्य उपस्थित थे ।
स्थानीय जनता द्वारा इस शिविर हेतु जिलाधिकारी सविन बंसल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन एवं पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें