नैनीताल-ILSP परियोजना से अधिक से अधिक निर्बल वर्गों को सहयोग दिया जाए-CDO
नैनीताल। अन्तर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि (IFAD) के द्वारा वित्त पोषित एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना (ILSP), नैनीताल प्रभाग की जिला क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति (DICC) की बैठक दिनांक 11 दिसम्बर, 2020 को जिला सभागार, नैनीताल में मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में डा. राजेश कुमार रंजन, उप परियोजना निदेशक, ILSP, नैनीताल प्रभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ILSP परियोजना का परिचय तथा ILSP परियोजना द्वारा माह नवम्बर 2020 तक किये गये कार्यों को विस्तारपूर्वक बताया गया तथा आगामी अवशेष माहों के लिये अभिसरण हेतु अन्य रेखीय विभागों से सुझाव मॉगे गये। उप परियोजना निदेशक, ILSP द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में माह नवम्बर, 2020 तक प्राप्त बजट 1000.00 लाख के सापेक्ष 999.99 लाख की धनराशि व्यय कर ली गई है एवं परियोजना अवशेष धनराशि 300.00 लाख की बजट मॉग निदेशालय से की गई है।
बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं आजीविका संघों के अध्यक्षों द्वारा ILSP परियोजना द्वारा दिये गये चेन लिंक फेंसिंग (तारबाड़) को जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा के लिये बहुत ही उपयोगी बताया गया। ग्राम पंचायत, घूना के ग्राम प्रधान द्वारा संग्रहण केन्द्र, घूना हेतु राजस्व विभाग की जमीन उपलब्ध करवाने हेतु अनुरोध किया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल द्वारा ग्राम पंचायत घूना में संग्रहण केन्द्र हेतु जमीन उपलब्ध करवाने हेतु आश्वस्त किया गया मुख्य कृषि अधिकारी, नैनीताल धनपत कुमार द्वारा अभिसरण के माध्यम से कृषि फार्म मशीनरी बैंक एवं किसानों के उत्पादों का जैविक सर्टिफिकेशन में सहयोग देने का आश्वासन दिया गया ।
ब्लाक प्रमुख, रामगढ़ पुष्पा नेगी के द्वारा विकासखण्ड रामगढ़ में ILSP परियोजना से छूटे हुये ग्राम पंचायतों को भी जलागम परियोजना से जोड़ने एवं लाभान्वित करवाने का अनुरोध किया गया तथा विकासखण्ड रामगढ़ में आगामी ILSP परियोजना की ग्राम पंचायत बैठक के संबंध में उनको भी सूचित करने के निर्देश दिये गये मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल के द्वारा परियोजना के कार्यों को सराहा गया तथा अवशेष बजट को समयान्तर्गत व्यय करने के निर्देश उप परियोजना निदेशक को दिये गये मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल द्वारा मुख्य कृषि अधिकारी, नैनीताल को ILSP के आजीविका संघों को उत्तराखण्ड जैविक बोर्ड से भी जोड़ने के निर्देश दिये गये एवं उप परियोजना निदेशक, ILSP को आजीविका संघों का Buyers के साथ Buyer’s seller meet करवाने के निर्देश दिये गये तथा यह भी निर्देश दिये गये ILSP परियोजना से ज्यादा से ज्यादा निर्बल वर्गो को सहयोग दिया जाय तथा तारबाड़ के माध्यम से सम्पूर्ण गॉव को कवर करने का प्रयास किया जाय।
बैठक में ए.डी.एम. डी. डी.ओ., मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, नैनीताल, बी.डी.ओ. रामगढ़ तथा बेतालघाट एवं अपर सांख्यकीय अधिकारी, यूनिट अधिकारी, रामगढ़, हल्सौं कोरर, सिमलखॉ, ILSP परियोजना , तकनीकी संस्था के तकनीकी समन्वयक आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें