नैनीताल- DM ने दीपावली पर्व पर सूदूरवर्ती पहाड़ वासियों को दिया यह नायाब तोहफा
भीमताल/नैनीताल- 11 नवम्बर। सुदूरवर्ती इलाकों में बहुउददेशीय शिविरों के माध्यम से जिलाधिकारी सविन बंसल के सम्मुख लोग ऐसी समस्यायें रखते है जिनका निराकरण लम्बे समय से नही हो पा रहा है। इन समस्याओं को श्री बंसल गम्भीरता से लेते हुये क्षेत्र की आवश्यकता के मददेनजर त्वरित निर्णय लेेते हुये धनराशि अवमुक्त करतेे हुये समस्या का निराकरण एवं समाधान कर देते है।

हुआ यूं कि बीते समय जिलाधिकारी श्री बंसल ने विकास खण्ड धारी के दुर्गम गांव अघरिया मे बहुउददेशीय शिविर लगाया था, कई किमी पैदल चढाई पार कर वह चिनियां तोक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे आयोजित लघु चौपाल में गांव वालोें ने बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओें के पेयजल की कोई व्यवस्था नही है इससे बडी परेशानी है। इस बात को गम्भीरता से लेते हुये अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को आदेश दिये कि निरीक्षण कर तत्काल स्टीमेट प्रस्तुत करें, प्राप्त स्टीमेट के आधार पर श्री बंसल ने चिनियां तोक विद्यालय मेें पेयजल व्यवस्था के लिए अनटाईड फंड से 2.50 लाख की धनराशि जारी कर दी है। जिलाधिकारी की पहल एवं तत्परता से विद्यालय के बच्चों को विद्यालय मे ही शुद्व पेयजल मिलेगा। जिलाधिकारी की इस नेक कार्य की गांव वालों ने तारीफ की है। उसी दिन अघरिया मे आयोजित बहुउददेशीय शिविर मे गांव वालो ने बताया कि गांव के विद्यालय मे चाहरदीवारी भी नही है विद्यालय की सम्पत्ति एवं बच्चे असुरक्षित है। इसके साथ ही विद्यालय का खेल मैदान समतल ना होने के कारण बच्चो को खेलने मे भी कठिनाई होती है। इस समस्या का निदान करते हुये जिलाधिकारी ने तत्काल विद्यालय की चाहरदीवारी तथा खेल मैदान के समतलीकरण का कार्य मनरेगा से कराये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये है। जल्द ही अघरिया के विद्यालय की चाहरदीवारी का निर्माण होगा वही खेल मैदान भी समतल हो जायेगा, जिसका सीधा लाभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
दीपावली के पावन पर्व पर अघरिया एवं चिनियां तोक के वाशिदोें को जिलाधिकारी सविन बंसल का यह एक नायाब तोहफा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
 
 
 

 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         