नैनीताल-अब भटकना नहीं पड़ेगा गर्भवतीं महिलाओं को ,DM ने जारी किए 30 लाख
डीएम का एक और सराहनीय कार्य ,इस अस्पताल के प्राइवेट वार्डों का 12 साल बाद होगा कायाकल्प
नैनीताल । लगभग सवा सौ साल पुराने बीडी पाण्डे चिकित्सालय मे बने महिला प्राइवेट वार्ड के दिन अब जल्द बहुरने वाले हैं जिलाधिकारी सविन बंसल के विशेष प्रयास के चलते जो काम 12 वर्षों से नहीं हुए उन जीर्णशीर्ण ध्वस्त हुए प्राइवेट वार्ड अब नए रंग रूप एवं साज-सज्जा के साथ दिखाई देंगे, 12 वर्षों से अस्पताल के महिला प्राइवेट वार्ड जो हाशिए पर चले गए थे जिसके निर्माण की दिशा में किसी भी स्तर पर ना तो कोई रूचि ली गई और ना ही शासन स्तर से कोई भी धनराशि जारी हुई को इसको बेहद गंभीर मानते हुए हर बार की तरह स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने वाले जिलाधिकारी सविन बंसल के विशेष प्रयास अब रंग लाने लगे हैं एवं जल्द ही इन वार्डों में बच्चों की किलकारियां गूंजती हुई सुनाई पड़ेगी।
जनस्वास्थ्य के लिए संवेदनशील जिलाधिकारी सविन बंसल के बीडी पाण्डे चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान बीडी पाण्डे चिकित्सालय के सीएमएस व मेडिकल स्टाफ द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान मे लाया कि वर्षो पहले बने प्राइवेट वार्ड के कक्ष ध्वस्त हो चुके हैं। पिछले 12 वर्षो से प्राइवेट वार्डो के कक्षों के निर्माण के लिए धनराशि की मांग की जाती रही है लेकिन कही से भी इन वार्डो के निर्माण के लिए कोई सकारात्मक पहल नही हो पा रही है। इससे चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ ही मरीजो व तीमारदारों को कठिनाई हो रही है। मौजूदा समय मे केवल वार्डो के साईड ओर पिलर ही चिकित्सालय परिसर मे वर्षो से खडे है। इस तथ्य को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान मे लेते हुये जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्राइवेट वार्ड के तीन कक्षो का निर्माण हेतु धन की व्यवस्था उनके द्वारा अवश्य कराई जायेगी एवं सभी औपचारिकतायें जिला स्तर पर ही पूर्ण कराई जायेंगी। मौके पर मौजूद अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को श्री बंसल ने प्राइवेट वार्ड के तीन कक्षोें को बनाये जाने हेतु आंगणन शीघ्र बनाने के निर्देश दिये। कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी ने त्वरित निर्णय लेेते हुये प्राइवेट वार्ड के तीन कक्षो के निर्माण के लिए 30 लाख की धनराशि जारी कर दी है। जिलाधिकारी की इस पहल से जल्द ही बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय में प्राइवेट वार्ड के कक्ष अस्तित्व मे आ जायेंगा। उन्होने कार्यदायी संस्था से कहा है कि इस महत्वपूर्ण निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ आगामी तीन माह मे पूरा करें ताकि अधिकांश लोगों को इसका लाभ जल्द से जल्द मरीजो को मिल सके जिससे जन्म-मृत्यु दर कम होगी व संस्थागत प्रसव मे वृद्वि होगी तथा उपचार हेतु लोगों को हल्द्वानी भी नही जाना पडेगा।

श्री बंसल का कहना है कि ऐसे जनहित के कार्य मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत की अभिप्रेरणा एवं मार्गदर्शन से सम्भव हो पा रहे है। धनराशि अवमुक्त होने से बीडी पाण्डे चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ मे जहां खुशी की लहर है वही उनके आत्मविश्वास एवं कार्यक्षमता में वृद्वि होगी। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा महिला चिकित्सालय मे रास्ता मरम्मत, चिकित्सालय सौन्दर्यीकरण, लेवर रूम व शिशुकक्ष, आईपीडी वार्ड सुदृढीकरण, आशाघर, चिकित्सालय के भीतर विद्युत लाइन मरम्मत एवं विद्युत संयोजन प्रतिस्थापन भी कराया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें