हरिद्वार: मकर सक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
हरिद्वार। मकर सक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी तादाद में हर की पैड़ी पर गंगा में लगाई डुबकी।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था।
गुरुवार को मकर संक्रांति स्नान पर हरकी पैडी पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इस दौरान कुंभ मेला पुलिस ने व्यवस्था संभाल रखी है वहीं सर्दी और कोरोना प्रभाव के कारण इस बार पिछले सालों के मुकाबले स्नान पर भीड कम रही। कोविड-19 गाइडलाइन के चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम दिखाई दे रही है।
वहीं बहुत से श्रद्धालु ऐसे थे जो एक दिन पहले ही हरिद्वार आ गए थे । श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने के साथ-साथ अपने देवी-देवताओं को भी स्नान कराया और ढोल धमाल के साथ हर की पैड़ी पर पहुंचे।

गंगा स्नान के बाद तिल उड़द की दाल की खिचड़ी दान की और मांगलिक कार्य संपन्न कराए। आज सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश कर गए हैं और इसी के साथ आज से शुभ कार्य शुरू हो गए हैं। हर की पैड़ी पर मेला प्रशासन ने कुंभ की तर्ज पर व्यवस्था की थी और हर की पैड़ी पर चारों और बड़ी तादाद में पुलिस तैनात की गई है । हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने के लिए भारत के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु बड़ी तादाद में लोग गंगा में स्नान करने आते हैं। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति पर गंगा में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है हर की पैड़ी पर कुंभ मेले की तर्ज पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। तथा कोविड-19 गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें