नैनीताल:- हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन की विदाई पर सम्मान समारोह
नैनीताल। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के द्वारा आज मुख्य न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विदाई उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय परिसर में किया गया।
उक्त विदाई सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति एवं उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति रवि मलिमठ सहित उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के समस्त न्यायमूर्तिगण उपस्थित हुए।
उपरोक्त कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य-सचिव डॉ0 ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के महानिबन्धक हीरा सिंह बोनाल सहित उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के निबन्धकगण उपस्थित हुए।
इसके अतिरिक्त उपरोक्त विदाई सम्मान समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी आयोजित की गयी। जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के समस्त जनपदों के जिला जज/अध्यक्ष एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपरोक्त विदाई सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें