नैनीताल: सूचना एवं लोक संपर्क विभाग ने राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए मांगे आवेदन
नैनीताल। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा स्व.राम प्रसाद बहुगुणा राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा की है। जानकारी देते हुए उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने बताया कि स्वर्गीय राम प्रसाद बहुगुणा राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 31 जनवरी तक महानिदेशक सूचना द्वारा पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र मांगे गये है। जिला सूचना अधिकारियों की संस्तुति सहित पात्र लोगों के आवेदन महानिदेशक सूचना को निर्धारित तिथि तक प्रेषित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार, प्रौढ़ पत्रकार तथा युवा पत्रकार की श्रेणी में दिये जायेंगे।
श्री मिश्रा ने अनुभव एवं आयु के सम्बनध में जानकारी देते हुए बताया कि स्व. राम प्रसाद बहुगुणा राज्य स्तरीय पुरस्कार की वरिष्ठ पत्रकार श्रेणी हेतु वरिष्ठ पत्रकार की आयु कम से कम 55 वर्ष, पूर्णकालिक पत्रकार के रूप में कम से कम 25 वर्ष का अनुभव होना चाहिए तथा गत 15 वर्षो से उत्तराखण्ड होनी चाहिए। श्री मिश्रा ने बताया कि स्व. राम प्रसाद बहुगुणा राज्य स्तरीय पुरस्कार की प्रौढ़ पत्रकार श्रेणी हेतु पत्रकार की आयु 41 से 54 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा पूर्णकालिक पत्रकार के रूप में विगत 15 वर्षों से उत्तराखण्ड में नियमित रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हो। युवा पत्रकार की श्रेणी हेतु पत्रकार की आयु 26 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और पूर्णकालिक पत्रकार के रूप में विगत 5 वर्षों से उत्तराखण्ड में नियमित रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हों।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें