नैनीताल- मैक्स खाई में गिरी ,एक महिला की मौत-तीन घायल
सवारियों को लेकर हल्द्वानी जा रही थी जीप,
पहाड़पानी के पास हुआ हादसा
(तेज सिंह) नैनीताल। जनपद के धारी तहसील अंतर्गत पहाड़पानी के पास मैक्स जीप खाई में गिरी हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सांय लगभग चार बजे सवारियों को लमगड़ा से हल्द्वानी लेकर जा रही मैक्स वाहन संख्या UK 01TA-1192 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई । हादसे में जीप में सवार अल्मोड़ा निवासी महिला ललिता देवी पत्नी सुरेश सिंह उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई ।
जीप में सवार उनके रिश्तेदार दीपक और चंदन घायल हो गए । अनियंत्रित जीप ने सड़क पर चूल्हे के लिए लकड़ी ले जा रहे रमेश चंद्र को भी टक्कर मार दी, जो खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । वाहन की टक्कर से घायल रमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी पहुंचाया गया।

सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को पदमपुरी चिकित्सालय पहुंचाया जहां से गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से हायर सेंटर भेजा गया है। वहीं मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें