नैनीताल- मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की विभागवार समीक्षा
भीमताल/नैनीताल- 06 नवम्बर। मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में एकीकृत विकास विभाग से संबंधित कार्यालयों के ई-आफिस मैनेजमेंट, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना एवं क्षिप्रा नदी पुर्नरोद्वार योजना की समीक्षा से संबंधित कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शासन से प्राप्त नीति निर्देशों के क्रम में कार्यालय की पत्रावलियो, पत्राचार एवं विभिन्न सूचनाओं को डिजिटल एवं पेपरलेस किए जाने की पहल की गई तथा पूर्व में संपन्न बैठक में लिए गए निर्णय का अनुसार अधिकांश विभागों द्वारा एक- डेढ़ माह तक अनुपालन में ढिलाई बरतने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि 3 दिन के अंदर संबंधित अधिकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से समन्वयक करते हुए ई ऑफिस मैनेजमेंट पर प्रभावी कार्यवाही करें।
मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना बैठक की समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार संवर्धन एवं प्रवासियों को रोजगार की दिशा में प्रोत्साहित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को लिए फील्ड में जाकर विकास कार्यों को क्रियान्वित कराने की अपेक्षा की गई। समाज कल्याण, उद्यान,कृषि,एनआरएलएम एवं ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मनरेगा कन्वर्जंस के अंतर्गत विभागीय योजनाओं को पूर्ण तत्परता एवं गंभीरता से आयोजित कराएं । जनपद के अंतर्गत स्थापित मत्स्य पालन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिए गए कि मत्स्य पालकों को उनके उत्पाद के विवरण एवं उन्हें बाजार सुलभ कराने हेतु वह 1 सप्ताह के अंदर आकर्षक ब्रासचर जिसमें मत्स्य का प्रकार, उनके क्रय हेतु उपलब्धता का स्थान, संपर्क एवं दर आदि की स्पष्ट जानकारी अंकित हो, डिजाइन कर उसे स्थानीय होटल एवं अन्य स्थानों पर उपलब्ध कराएं ताकि मत्स्य उत्पादकों को उपभोक्ताओं तक सीधे सही जानकारी पहुॅच सके । इस हेतु जिला योजना की मदद से धनराशि की मांग कर व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाए । उद्यान एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा मसरूम गांव मधु पंचायत एवं पॉलीहाउस निर्माण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। पंचायतीराज विभाग में ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों को आवंटित की जाने वाले बजट की समीक्षा के दौरान अधिकांश पंचायतों में दीर्घ समय तक धनराशि के पंचायतों में पड़े रहने एवं जनहित की योजनाओं में उपयोग न किए जाने पर खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि इस हेतु कड़ा अनुश्रवण करे। इसकी अधोहस्ताक्षरी द्वारा भी प्रतिमाह की समीक्षा की जाएगी तथा क्षेत्र में योजनाओं का मानकों के अनुसार उपयोगिता के आधार पर सुनिश्चित कराएं । जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल से पेयजल आपूर्ति के क्रम में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया कि वर्तमान में ग्राम कार्य योजना विलेज एक्शन प्लान तैयार की जा रही है. इस हेतु जल जीवन मिशन से संबंधित विभागीय अधिकारी अपने क्षेत्र के ग्राम विकास पंचायत अधिकारी से संपर्क समन्वय कर योजनाओं को अनुमोदित कराएं.। जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों की ग्राम विकास योजना को खंड विकास अधिकारियों से समन्वय उपरांत तैयार कर जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए । शिप्रा नदी पुनर्जीवन की समीक्षा में विभागों द्वारा कार्यों में की गई प्रगति के विषय में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा भविष्य में प्रगति का प्रस्तुतीकरण बैठकों मे हो । साथ ही वाटर शेडट की जीआईएस मैपिंग की जाए जिससे शिप्रा नदी पुनर्जीवन का कार्य वैज्ञानिक मानकों के अनुसार किया जा सके।
बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, प्रभागीय वनाधिकारी दिनकर तिवारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. तरुण टम्टा, एपीडी संगीता आर्य, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह ,मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीएस भंडारी आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें