नैनीताल- मुख्य विकास अधिकारी ने भीमताल में रोजगार व पर्यटन की नई संभावनाएं तलाशी
भीमताल/नैनीताल। मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र भंडारी, ने सिंचाई, पर्यटन, मत्स्य एवं नगर पंचायत, भीमताल के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर भीमताल क्षेत्र में रोजगार एवं पर्यटन की अपार संभावनाओं पर विचार विमर्श किया। बैठक के उपरांत सभी अधिकारियों द्वारा भीमताल झील का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान झील में कूड़ा निस्तारण ना होने एवं झील में कूड़ा इकट्ठा होने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे नियमित अंतराल पर झील की सफाई सुनिश्चित कराए। इसके साथ ही नगर पंचायत के निर्माणाधीन कार्यों में कार पार्किंग तथा फुटपाथ कार्य का भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
भीमताल झील में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए झील के किनारे उपयुक्त स्थान पर फूड कोर्ट की जगह तलाशने के निर्देश जिला पर्यटन विकास अधिकारी को दिए। भीमताल में पर्यटन एवं रोजगार की संभावनाओं के संवर्धन तथा सुनिश्चित कराने के लिए झील के किनारे तैयार प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु सहायक परियोजना निदेशक मत्स्य को निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि झील में वोटिंग के स्थलों का चिन्हीकरण कर स्थल विकास भी सुनिश्चित कराएं।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता एसएस भारती, मत्स्य निरीक्षक श्री के0 एस0 बगड़वाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के अलावा आदि अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें