नैनीताल-मुख्य विकास अधिकारी ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
नैनीताल।.नरेंद्र सिंह भंडारी मुख्य विकास अधिकारी इंसीडेंट कमांडर covid 19 नैनीताल द्वारा आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान विकास खंड भीमताल के अंतर्गत प्रिंस रेजिडेंसी कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर सेक्टर मजिस्ट्रेट स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवम सुरक्षाकर्मी सहित सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए। औचक निरीक्षण के दौरान सेंटर पर 8 व्यक्ति पंजीकृत थे। अभिलेखों का रखरखाव सही पाया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सेंटर पर कूड़ा निस्तारण, पेयजल व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था,स्वच्छता की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करने पर व्यवस्था दुरुस्त पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही स्थल पर सभी कार्मिकों को निर्देश दिए गए दैनिक रूप से अभिलेखों का रखरखाव एवं आनलाइन की रिपोटिंग को डेली अपडेट किया जाय।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें