नैनीताल:- मिट्टी के टीले में दबकर दो लोगों की दर्दनाक मौत
नैनीताल। जनपद के भीमताल ब्लॉक अंतर्गत भांकर गांव क्षेत्र में मिट्टी निकालते समय टीले के ढहने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पांडे गांव निवासी दोनों युवक मिट्टी खुदान और ढलान का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे।
शुक्रवार की सांय जब दोनों युवक टीले से मिट्टी निकाल रहे थे की अचानक मिट्टी भरभराकर इन लोगों पर गिर गई। जिसके चलते दोनों मिट्टी में दब गए और
मौके पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई
मृतक युवकों के नाम कमल और जीवन बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस दर्दनाक घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके उपरांत भीमताल पुलिस की टीम जिला पंचायत के सदस्य अनिल चनौतियां के साथ घटनास्थल पर पहुचीं , पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें