नैनीताल:- मंदिर जा रही महिला को बाघ ने बनाया निवाला ,क्षेत्र में दहशत
नैनीताल। मंदिर जा रही महिला को बाघ ने निवाला बना लिया। घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे भगवती देवी पत्नी पूरन सिंह अनेरिया उम्र 58 वर्ष अपने दो अन्य परिजनों के साथ रानीबाग चौहानपाटा सौनकोट पट्टी चोपड़ा ,तहसील व जिला नैनीताल अपने घर के ऊपर फतेहपुर रेंज जंगल में लगभग 300 मीटर दूर स्थित भूमिया देवी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे कि घर से वह भी 100 मीटर दूर भी नहीं पहुंचे थे बाघ ने हमला कर दिया।
जिसमें भगवती देवी की दर्दनाक मौत हो गई बाकी परिजनों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई।
घटना से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है , मृतका के पति व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
इधर घटना से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन बाघ गुलदार समेत तमाम वन्यजीवों का आबादी क्षेत्र में विचरण देखा जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों को जान माल का खतरा बना हुआ है ग्रामीणों ने शासन प्रशासन व वन विभाग से वन्यजीवों से सुरक्षा की मांग की है।
उधर घटना की सूचना पर भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा , मेयर हल्द्वानी जोगेंद्र सिंह रौतेला समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें