नैनीताल- पुलिस ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, परेड का मुख्य आकर्षण रहा पानी की फुहारों से बनाया गया तिरंगा,
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस
नैनीताल। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सर्वप्रथम अपने कैम्प कार्यालय नैनीताल एवं रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में राष्ट्रीय ध्वाजारोहण कर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को भारतीय संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने हेतु शपथ दिलाई गई साथ ही पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से भारतीय संविधान के दायरे में रहकर अपना कर्तव्य पालन करने की अपील की गई।
इसके अतिरिक्त अमित श्रीवास्तव एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में एवं राजीव मोहन अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस कार्यालय नैनीताल में ध्वजारोहण किया गया। तथा समस्त क्षेत्राधिकारियो/ थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियों द्वारा संबंधित कार्यालयों/थाना/चौकियों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अधिनस्थ अधि0/कर्म0 गणो को भारतीय संविधान की शपथ दिलायी गयी।
इसके पश्चात नैनीताल पुलिस द्वारा डी.एस.ए. मैदान मल्लीताल नैनीताल मे आयोजित जनपद नैनीताल की मुख्य पुलिस परेड में क्रमशः सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, सविन बंसल जिलाधिकारी नैनीताल, जगत राम जोशी पुलिस उप-महानिक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल, तत्पश्चात मुख्य अतिथि अजय भट्ट सांसद नैनीताल द्वारा गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय अजय भट्ट माननीय सांसद नैनीताल, सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं शांतनु पराशर परेड कमांडर द्वारा निरीक्षण वाहन में बैठकर संपूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सम्पूर्ण पुलिस परेड़ द्वारा मंच से गुजरकर मुख्य अतिथि महोदय को सलामी दी गयी। पुलिस परेड़ के मुख्य आकर्षण फायर सर्विस नैनीताल द्वारा तीन रंगो (केसरिया,सफेद,हरा) में पानी की फुहारो से तिरंगा बनाया गया।
पुलिस परेड की प्रथम कमान शांतनु पाराशर क्षेत्राधिकारी लालकुआं, द्वितीय कमान अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल एवं तृतीय कमान उ0नि0 जहीर अहमद द्वारा संचालित किया गया। मुख्य परेड में जनपद नैनीताल की यातायात पुलिस,महिला पुलिस, नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, आईआरबी-1st रामनगर, पीएसी, सीपीयू यूनिट हल्द्वानी, चीता मोबाइल, डाँग स्क्वाड टीम, एस.डी.आर.एफ., पुलिस संचार वाहन द्वारा शक्ति प्रदर्शन/जनजागरुकता फैलाने के उद्देश्य से प्रतिभाग किया गया।
गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर वर्ष 2019 में जनपद नैनीताल मैं नियुक्त रहते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक कर्मचारी गणों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देते हुए कर्मचारी गणों का उत्साहवर्धन किया गया।
गणतंत्र दिवस पुलिस परेड में प्रथम स्थान टोली नंबर 03, द्वितीय स्थान टोली नंबर 01 एवं तृतीय स्थान टोली नंबर 06 को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी नैनीताल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को गणतंत्र दिवस स्मृति चिन्ह देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
पुलिस परेड़ के दौरान मुख्य अतिथि अजय भट्ट सांसद नैनीताल, अजय जोशी पुलिस उप-महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल, सविन बंसल जिलाधिकारी नैनीताल, सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, गिरिजा शंकर पांडे अपर राज्य रेडियो अधिकारी पुलिस संचार केंद्र कुमाऊं परिक्षेत्र, राजीव मोहन अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल, विजय थापा क्षेत्राधिकारी नैनीताल, अनुषा बडोला क्षेत्राधिकारी भवाली, भूपेंद्र सिंह भंडारी प्रतिसार निरीक्षक पु0ला0 नैनीताल(संपूर्ण परेड व्यवस्थापक) ,दीप भट्ट निरीक्षक एलआईयू. विजय मेहता थानाध्यक्ष तल्लीताल के अतिरिक्त अन्य समस्त पुलिस अधि0/कर्म0 गण, नैनीताल के जनप्रतिनिधि, समस्त सम्मानित पत्रकार बंधु एवं स्थानीय जनता मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें