नैनीताल पुलिस ने किए हेल्पलाइन नंबर जारी, घर बैठे करें संपर्क..
नैनीताल पुलिस ने किए हेल्पलाइन नंबर जारी, समस्याओं के निराकरण के लिए घर बैठे करें संपर्क..
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जारी लॉक डाउन के दौरान आम जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु हेल्पलाइन नंबर 05942 231 179 एवं 1077 तथा व्हाट्सएप नंबर 9839 217275 जारी किए गए हैं।
आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की सहायता या समाधान हेतु घर बैठे संपर्क करें आपकी समस्या का उचित समाधान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें..
लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन के लिए एसएसपी के दिशा निर्देश/ आम जनता से अपील
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णयो के अनुपालन में सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल की जनता से दिनांक 30 मार्च 2020 से आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को छोड़कर संपूर्ण जनपद नैनीताल में पूर्ण रूप से लॉकडाउन किये जाने के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश एवं जनता से अपील की गई है।
जनपद नैनीताल की समस्त सीमाओं को पूर्णत: सील करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध धारा 188 आई.पी.सी. के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतः जनपद नैनीताल की समस्त सम्मानित जनता से अनुरोध है वह कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा के दृष्टिगत संपूर्ण राज्य में लाॅक डाउन के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकले तथा कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए गए किये गये निर्णय एवं प्रयासों का पूर्णता एवं कठोरता से पालन करें।
मकान मालिक से अपील की जाती है कि आपात स्थिति को देखते हुए वह अपने यहां निवासरत किरायेदारों को अपने घर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकाला जाएगा यदि किसी भी मकान मालिक द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जबरन किराए को घर से निकाला तथा प्रताड़ित किया जाता है तो मकान मालिक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जनपद स्तर पर कार्यरत समस्त ठेकेदार अपने अधीनस्थ श्रमिक मजदूरों का आपात स्थिति के दृष्टिगत मजदूरों एवं श्रमिकों का पैसा नहीं रोका जाएगा किसी भी ठेकेदार द्वारा अपने अधिनस्थ श्रमिकों का पैसा रोका जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बडी मंडी से फुटकर विक्रेताओं को किसी भी प्रकार का समान नहीं दिया जाएगा मात्र थोक विक्रेताओं के द्वारा ही मंडी से समान ही लिया जाएगा यदि किसी भी फुटकर विक्रेता के द्वारा बडी मंडी से समान क्रय करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें