नैनीताल- पहाड़ी राज्य परिकल्पना साकार करने को एकजुट होना पड़ेगा:कुलौरा
उत्तराखण्ड ग्वालसेवा भवाली एवं युवाशक्ति भवाली की बैठक में सदस्यता अभियान शुरू
नैनीताल। आज उत्तराखण्ड ग्वालसेवा संगठन के संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा की अध्यक्षता में भवाली नगर अध्यक्ष अधिवक्ता कमल चिलवाल व युवाशक्ति अध्यक्ष विजय थापा की संयुक्त बैठक हुई जिसमें संगठन का विस्तार पर चर्चा हुई।
इस दौरान नैनीताल से नंदी उर्फ नीमा मिश्रा, निर्मला कनवाल, ममता साह, नुर्बू लामो भोटिया उर्फ नूरी चंदेल, दीपा बिष्ट, नीता आर्या, मुन्ना रावत, डिगर कुमार,दीपक कुमार उर्फ दीपू, भीम कुमार ,पंकज आर्या, हरीश जोशी, विक्रम रावत, मोहम्मद फईम, योगेश कुमार उर्फ भोला, प्रमोद कुमार मन्नू, महिपाल सिंह, संजय कुमार, मोहम्मद हसीन अहमद, दीपक कुमार, तथा भवाली से अजय सिंह, ममता आर्या, अधिवक्ता रोहित साह,विक्रम सिंह क्वीरा, रवि आर्या,आदित्य वर्मा, चेतन दर्म्वाल, सिमरन कौर, दीपक कुमार आर्या को ग्वालसेवा संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
कुलौरा ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब पहाड़ के लोगों को एकजुट करने के लिए पहाड़ वासीयों को जागरूक करने की जरूरत है और उत्तराखण्ड के लोंगो को वास्तविक पहाड़ी राज्य की कल्पना को सपना साकार करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा,और उम्मीद जताई कि वे संगठन हित में कार्य करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें