नैनीताल-परिणय सूत्र में बंधे उत्तराखंड ग्वालसेवा संस्थापक पंकज कुलौरा के छोटे भाई
नैनीताल। उत्तराखंड ग्वाल सेवा संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा के छोटे भाई कमल कुलौरा का विवाह समारोह उनके पैतृक गांव पुटगांव से दाड़िमा, रामगढ़ निवासी बिशन सिंह रैक्वाल की पुत्री जया के साथ कोरोना काल को देखते हुए सोशियल डिस्टेंसिंग के पूरे नियमों का पालन करते हुए तथा पारिवारिक लोगों के मध्य यह संपन्न हुआ।
पंकज कुलौरा ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाके रखनी चाहिए और इसी कारण विवाह समारोह में ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं की गई।
इस विवाह समारोह में बच्ची सिंह कुलौरा,भाजपा रामगढ़ अध्यक्ष कुंदन सिंह चिलवाल, सुंदर नैनवाल राजेंद्र सिंह नगदली, बलवंत मेहरा, आनंद फर्त्याल, हरेन्द्र पडियार शंकर सिंह, पवन कुलौरा, सीमा बर्गली, किरन जीना, मनीषा, रमेश सिंह बोरा मौजूद रहे। इधर जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने नव युगल दंपति के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई-आशीर्वाद प्रेषित किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें