नैनीताल- निर्धारित समय पर पूरे होंगे जंगलिया गांव के विकास कार्य-अजय भट्ट
:-सांसद अजय भट्ट ने डीएम से मांगी जंगलिया गांव के विकास कार्यों की जानकारी
:-ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट गांव का दौरा कर विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
नैनीताल। नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा के सांसद अजय भट्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र लिखकर उनके द्वारा भीमताल विकासखंड के गोद लिए गए गांव जंगलिया के विकास कार्यों की जानकारी मांगी।
सांसद श्री भट्ट ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि सांसद आदर्श ग्राम हेतु अभी तक क्या-क्या प्रस्ताव बने हैं और कितने कार्य प्रगति पर है इसकी जानकारी विभागवार उन्हें दी जाए।
सांसद श्री भट्ट ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से सांसद द्वारा गोद लिए गए गांव में विकास कार्यों का न होना उनके संज्ञान में आया है जबकि सांसद अजय भट्ट द्वारा अपनी संपूर्ण सांसद निधि कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु पूर्व में ही नैनीताल तथा उधम सिंह नगर जनपद के जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गयी थी और 2 वर्ष तक सांसद निधि से मिलने वाली राशि पर अभी रोक लगी हुई है ऐसे में सांसद आदर्श ग्राम में सांसद निधि से कार्य नहीं हो रहे हैं कहना तर्कसंगत नहीं होगा सांसद आदर्श ग्राम के तहत जंगलिया गांव के विकास/उत्थान हेतु जो भी कार्य होंगे उन्हें विभागवार संपादित किया जाएगा।
श्री भट्ट ने कहा कि व्यस्तता के कारण वह सांसद आदर्श ग्राम जंगलिया का दौरा नहीं कर पाए हैं, लेकिन जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से वह गोद लिए गए गांव के विकास कार्यों की निरंतर जानकारी लेते रहते हैं और जो कार्य अभी चल रहे हैं तथा शेष हैं उनको समय से पूर्ण कराने हेतु वह तत्पर हैं।
सांसद श्री भट्ट ने बताया कि शीघ्र इसी हफ्ते के अंदर अधिकारियों की एक टीम सांसद आदर्श ग्राम जंगलिया का दौरा करेगी वहां पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करेगी और अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपेगी।
श्री भट्ट ने भीमताल के ब्लाक प्रमुख हरीश बिष्ट से भी आदर्श सांसद ग्राम का दौरा करने तथा वहां पर चल रहे विकास कार्यों तथा योजनाओं की समीक्षा करने हेतु वार्ता की है।
श्री भट्ट ने कहा कि विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों से सांसद आदर्श ग्राम में जो भी कार्य शेष होंगे उन्हें तय समय से पूरा करवाने की उनकी प्राथमिकता रहेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें