नैनीताल दुग्ध संघ:-श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीज कुरियन को किया नमन
डा0 वर्गीज कुरियन की जयन्ती पर श्वेत क्रांति में उनके योगदान को सराहा गया
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अंतर्गत श्वेत क्रान्ति के जनक डा. वर्गीज कुरियन के 99 वीं जयन्ती के अवसर पर डा. कुरियन द्वारा श्वेत क्रान्ति में दिये गये योगदान की सराहना करते हुए उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया गया।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 लालकुआं नैनीताल द्वारा श्वेत क्रान्ति के जनक डा0 वर्गीज कुरियन की 99 वीं जयन्ती पर दुग्ध संघ के समस्त अधिकारियो कर्मचारियो द्वारा डा0 वर्गीज कुरियन द्वारा श्वेत क्रान्ति के क्षेत्र में किये गये कार्यो की सराहना करते हुए डा0 वर्गीज कुरियन की जयन्ती पर संकल्प लिया गया कि हम सभी के द्वारा दिये गये दायूत्विों की शतप्रतिशत पालन किया जाएगा तभी डा0 वर्गीज कुरियन के श्वेत क्रान्ति का सपना साकार होगा। दुग्ध संघ के प्रशासनिक भवन में समस्त कर्मचारियो अधिकारियो द्वारा डा0 वर्गीज कुरियन चित्र पर माल्यापर्ण कर याद किया गया।

इस दौरान एच.सी.आर्या सहायक प्रबन्धक इन्जी, पी0एस0 खत्री प्रभारी एम.आाई.एस., मोहन जोशी मार्ग प्रभारी, गीता ओझा वरिष्ठ प्रशिक्षिका,जगतवीर आर्या दुग्ध निरीक्षक, अखिलेश कुमार गौतम राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक, जानकी बिष्ट, ध्रमेन्द्र काण्डपाल, विजय चौहान, भूवन सनवाल, ध्रमेन्द्र राणा, हेमन्त चैनाल, पूरन मिश्रा, रशमि धामी, चन्द्रा खाती, राजू दुम्का, कैलाश जोशी समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे । इधर डॉ एच एस कूटौला सामान्य प्रबंधक एवं मुकेश बोरा अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा अवशीतन केंद्र छोई में दुग्ध उपार्जन समीक्षा बैठक मैं डॉ वर्गिस कुरियन द्वारा दुग्ध श्वेत क्रांति में किए गए प्रयासों की सराहना करते उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई । इस दौरान भरत कुमार प्रभारी p&i सुश्री बीना पांडे सहायक प्रबंधक महिला डेयरी समेत समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें