नैनीताल (दुखद समाचार): एसपी यातायात राजीव मोहन का दिल्ली में निधन
नैनीताल। पुलिस विभाग से बेहद दुखद खबर। यहां नैनीताल जिले में एसपी यातायात के पद पर तैनात राजीव मोहन का दिल्ली में निधन हो गया वह लंबे समय से दिल्ली के अस्पताल में अपना उपचार करा रहे थे और वेंटिलेटर पर थे ।
पुलिस अधीक्षक यातायात, 2008 बैच के 40 वर्षीय पीपीएस अधिकारी राजीव मोहन का मंगलवार को कोरोना के संक्रमण के चलते निधन होने की दुःखद सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह गत 27 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद 31 दिसंबर को कोरोना से पीड़ित होने पर उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उन्हें दो यूनिट प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था। फिर भी उच्च रक्तचाप व मधुमेह के कारण उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं आया तो उन्हें चार जनवरी को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्जी कराया गया था। फिर भी इधर कुछ दिनों से स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उनके असामयिक निधन के समाचार से पूरे राज्य के पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
इधर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें