नैनीताल-डीएम के आदेश का असर, नवोदय सुयालबाड़ी के बच्चों को कटखने बंदरों के आतंक से निजात
नैनीताल 7 फरवरी। बीते रोज सुयालबाडी (गरमपानी) स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में जिलाधिकारी सविन बंसल ने निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों ने बताया कि स्कूल के आसपास घने जंगल से बडी संख्या मे बन्दर आकर बच्चोें पर हमला करते है, विद्यालय मे बन्दरों का आतंक है जिसकी वजह से बच्चे डरे रहते तथा कई बार बन्दरों के हमले से बच्चे चोटिल व घायल भी हो चुके है।
इस बात को जिलाधिकारी श्री बंसल जो कि नवोदय विद्यालय के अध्यक्ष भी है ने अभिभावकों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही वन महकमे की टीम बन्दरों को पकडने के लिए भेजी जायेगी।
जिलाधिकारी के आदेशों का असर यह हुआ कि प्रभागीय वनाधिकारी दिनकर तिवारी के नेतृत्व में वन महकमे की टीम ने सुयालबाडी नवोदय विद्यालय पहंुचकर बन्दरों को पकडने के लिए वन विभाग ने पिंजरे लगाये कडी मशक्कत के बाद 15 बन्दरों को वनविभाग की टीम ने पिंजरे मे कैद कर लिया। डीएफओ श्री तिवारी ने बताया कि एक सप्ताह के बाद टीम नवोदय विद्यालय जाकर बन्दरों को पकडने का कार्य करेगी। जिलाधिकारी श्री बंसल की इस पहल से विद्यालय के बच्चों एवं स्टाफ ने राहत महसूस किया।
इसे भी पढ़ें-
जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर तहसील में खुली कैंटीन, भोजन बाद जलपान की समस्या से मिलेगी निजात
हल्द्वानी-जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर अब तहसील में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ही आगन्तकोें को शुद्ध, ताजा एवं गुणवत्ता युक्त भोजन उचित दरों पर मिलेगा।
जिलाधिकारी की पहल पर कलैक्ट्रेट के साथ ही तहसील हल्द्वानी में भी परीक्षण के तौर पर शिव शक्ति आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित जय मां भवानी स्वयं सहायता समूह बजूनियां हल्दू विकास खण्ड हल्द्वानी द्वारा कैन्टीन का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है,
31 मार्च तक स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित यह कैन्टीन परीक्षण के आधार पर कार्य करेगी यदि सबकुछ ठीक रहा तो इस समूह की कैन्टीन आगामी वित्तीय वर्ष से स्थायी तौर पर तहसील में संचालित होगी।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने निर्देश पर शुक्रवार की दोपहर प्रत्यूष सिह तथा उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा द्वारा तहसील पहुचकर भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई, अधिकारियों द्वारा स्वयं भोजन कर गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने हिदायत दी कि भोजन की गुणवत्ता के साथ ही साफ सफाई भी बनाई रखी जाए।
श्री बंसल ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आर्थिक विकास के लिए यह पहल की गई है। आने वाले समय में जनपद की सभी तहसीलों में स्वंय सहायता समूह के माध्यम से भोजन एवं जलपान की व्यवस्था कैन्टीनों में की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रेखा जोशी,सचिव जानकी बिष्ट, कोषाध्यक्ष नीमा नेगी के आलवा दीपा शर्मा,इन्द्रा देवी आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें