नैनीताल जू की शान बढ़ाएगी शिखा
:-नैनीताल जू की शान बढ़ाएगी शिखा
(दीपक भंडारी)
हल्द्वानी। कभी रानीबाग काठगोदाम के रेस्क्यू सेंटर की शान रही शिखा अब नैनीताल जू की शान बढ़ाएगी। दो साल तक उसकी देखभाल करने के बाद शिखा को नैनीताल के चिड़ियाघर में भेज दिया गया है। शिखा को नैनीताल भेजने के दौरान रेस्क्यू सेंटर में काफी गमगीनी का माहौल देखने को मिला।
बता दें कि किशनपुर रेंज में पौने दो साल पहले एक बाघिन का बच्चा मिला था। उसे वन विभाग की टीम रेस्क्यू सेंटर रानीबाग काठगोदाम ले आई। रेस्क्यू सेंटर में लाई गई उस बाघिन बच्ची का नाम शिखा रखा गया। जहां पर उसकी खूब सेवा की गई। इंसानों के बीच पली बढ़ी शिखा ने वह सारे हुनर सीखे जो एक पालतू जानवर सीखता है। अगर कहा जाए कि शिखा रेस्क्यू सेंटर की शान बन गई थी तो गलत नहीं होगा। रोजाना उसे कर्मचारियों के साथ उछल कूद करते हुए देखा जा सकता था। साथ ही वह हाथ देने पर हाथ भी मिलाया करती थी। लगभग दो साल तक रेस्क्यू सेंटर काठगोदाम में पलने के दौरान उसे सारे हुनर सिखाए गए। मसलन कुर्ती, हाथ मिलाने और उठने बैठने के ढंग से भी उसे वाकिफ कराया गया। तकरीबन दो साल रेस्क्यू सेंटर में रहने के बाद उसे नैनीताल चिड़ियाघर भेज दिया गया है। काठगोदाम रानीबाग की पली बढ़ी शिखा अब नैनीताल जू की शान बढ़ाएगी। जब बीते शनिवार को बाधिन शिखा अपने नए आवास नैनीताल जू को रवाना हुई तो वहां पर कर्मचारियों की आंखें भी भर आई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें