नैनीताल-जिले में बाहरी राज्यों से आने वालों को होम क्वारंटीन अनिवार्य
हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से बड़ी खबर। संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम।
देश के अन्य राज्यों से नैनीताल ज़िले में आने वाले हर नागरिक को अब अनिवार्य रूप से होम क्वारंटीन होना होगा। ज़िलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के निदेॅश के बाद ज़िले के नोडल अधिकारी कोरोना नियंत्रण विनोद कुमार ने बताया कि अब नैनीताल ज़िले में आने वाले हर प्रवासी को शासन द्वारा तय क्वारंटीन की अवधि तक होम क्वारंटीन रहना होगा। क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट रखनी होगी। बताया कि इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के साथ ही सभी उपजिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया है। इसका उल्लंघन हुआ तो कार्रवाई होगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें