नैनीताल- जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, अफवाहों पर ध्यान ना दें:DM
हल्द्वानी 23 अप्रैल। नैनीताल जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नही है खपत व मांग के अनुसार हर रोज गैस सिलडरों की आपूर्ति हो रही है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिले को गैस की आपूर्ति निरंतर प्राप्त हो रही है। उन्होेने बताया कि ऑक्सीजन गैस का अनाधिकृत भण्डारण गैर कानूनी है। केवल जरूरतमद लोग ही ऑक्सीजन सिलेडर ले। उन्होनें बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कोई किल्लत नही है। गैस सप्लायर से गैस सिलेडर लेने वाले व्यक्ति को सम्बन्धित मरीज की कोविड पाॅजटिव रिर्पोट डाक्टर का पर्चा और मरीज का आधार कार्ड देना होगा। ऑक्सीजन सिलेंडर लेने वालों को तीन दिन के भीतर प्रयुक्त खाली अथवा भरा सिलेडर सप्लायर को अनिवार्य रूप से वापस करना होगा। ऐसा ना करने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
ड्रग इंस्फ्टर मीनाक्षी बिष्ट ने बताया है कि जिले में प्रतिदिन लगभग 1200 ऑक्सीजन सिलेडरों की मांग के अनुसार खपत हो रही है। जिले में प्रचुर मात्रा में गैस सिलेडर उपलब्ध है। उन्होने बताया कि जनपद में ऑक्सीजन गैस के दो वितरक क्रमशः अग्रवाल ऑक्सीजन (छड़ायल) तथा चिराग आक्सीजन सप्लायर कालाढूंगी द्वारा गैस की आपूर्ति की जा रही है। उन्होने बताय कि ऑक्सीजन की आपूर्ति होम क्वरेंटीन कोविड मरीजों के अलावा एम्बुलेसों सुशीला तिवारी चिकित्सालय, सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में प्राथमिकता के साथ ही जा रही है। कोविड के अलावा ऑक्सीजन व अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है को भी डाॅक्टर का पर्चा दिखने पर ही सिलेडर मिल सकेगा। उन्होने कहा कि ऑक्सीजन गैस सिलेडर के सम्बधन में अफवाहों एंव चर्चाओ पर ध्यान न दें। केवल जरूरतमंद ही ऑक्सीजन सिलेडर लें अनावश्यक स्टोर न करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें